Move to Jagran APP

Top Panipat News of the day, 16th June 2019, सरेआम लूट, इश्‍कबाज उद्योगपति

Top Panipat News of the day 16th June 2019- शाम पांच बजे तक पानीपत की टॉप खबरें। ताजातरीन और महत्वपूर्ण खबरों के बारे में जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Ravi DhawanEdited By: Published: Sun, 16 Jun 2019 06:25 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2019 06:29 PM (IST)
Top Panipat News of the day, 16th June 2019, सरेआम लूट, इश्‍कबाज उद्योगपति
Top Panipat News of the day, 16th June 2019, सरेआम लूट, इश्‍कबाज उद्योगपति

पुलिस आसपास थी, हो गई लूट 
पानीपत। जींद में मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल थे। जगह-जगह पुलिस तैनात थी। इसके बावजूद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। रोहतक का व्‍यापारी राजू ई रिक्‍शा पर जा रहा था। व्‍यापारी पर फायरिंग कर दी और लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। बदमाशों की तस्‍वीर सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही है। 
विस्तृत यहां पढ़ें

loksabha election banner

इश्‍कबाज उद्ममी का खुला राज
पानीपत। मॉडल टाउन के उद्योगपति विकास गर्ग पर दुष्‍कर्म का आरोप लगा है। इससे पहले विकास गर्ग ने युवती पर ब्‍लैकमेलिंग का केस दर्ज कराया गया। महिला थाना पुलिस ने कोर्ट की फटकार के बाद अब गिरफ्तार युवती के आरोप पर विकास के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुराचार करने और जान की धमकी देने का केस दर्ज किया है। युवती ने सुबूत के तौर पर 60 फोटो और वीडियो पुलिस को सौंपा है। विकास गर्ग अब गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड हो गया है।
विस्तृत यहां पढ़ें 

द्रोण बेटी से मिलिए 
पानीपत। नाम है जीतू ठाकुर। इस बेटी ने पहले स्‍कूल में शूटिंग की कोचिंग दी। इसके बाद अपनी एकेडमी खोली। आर्थिक तंगी को इन्‍होंने खुद झेला था। इसलिए तय किया कि गरीब बच्‍चों को शूटिंग फ्री में सिखाएंगी। खुद कई गोल्‍ड मेडल जीत चुकी हैं। जीतू का कहना है कि गरीबी की वजह से कोई प्रतिभाशाली बच्‍चा पीछे नहीं रहना चाहिए। 
विस्तृत यहां पढ़ें

हरियाणा दहलाने की थी तैयारी 
पानीपत। पुलिस ने कुख्‍यात बदमाशों को पकड़ा है। दो आरोपितों ने हरियाणा और दिल्‍ली में हत्‍या करने का प्‍लान बनाया हुआ था। इससे पहले ही दोनों काबू कर लिए गए। गैंग का सरगना रवि उर्फ कैरा हत्या के प्रयास में जमानत पर चल रहा था। हत्‍या करने से पहले इन्‍होंने होंडा सिटी कार चोरी की थी। इसके अलावा लूट की वारदात को अंजाम दे चुके थे। 
विस्तृत यहां पढ़ें

सोशल मीडिया से बेटियों का एडमिशन 
पानीपत। अंबाला शहर के राजकीय महिला आइटीआइ ने एक सार्थक पहल की है। बेटियों को कॉलेज तक लाने के लिए सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल किया है। आइटीआइ प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह ने तमाम जानकारी देने के लिए दो वाट्सअप ग्रुप बनाए गए हैं। एक ग्रुप में 200 महिला सरपंच और पंचों को जोड़ा गया है जबकि दूसरा वाट्सअप ग्रुप दाखिले की इच्छुक छात्राओं के लिए बनाया गया है जो भी छात्रा इस ग्रुप से जुडऩा चाहेगी उसे इस ग्रुप में एड कर तमाम जानकारी और उसकी दाखिलों से जुड़ी समस्याओं का सामधान घर बैठे ही कर दिया जाएगा।
विस्तृत यहां पढ़ें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.