Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में जींद-नरवाना नेशनल हाईवे पर नहीं देना पड़ रहा टोल टैक्‍स, जानिए वजह

    By Anurag ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 04 Apr 2022 04:14 PM (IST)

    टोल प्‍लाजा में टोल टैक्‍स बढ़ा दिया गया है। वहीं हरियाणा का एक ऐसा भी टोल प्‍लाजा है जहां पर इन दिनों लोगों को टोल नहीं देना पड़ रहा है। दिन रात टोल टैक्‍स बिना पे किए लोग आसानी से आ जा रहे हैं। पढ़ें ये रिपोर्ट।

    Hero Image
    हरियाणा के जींद में खटकड़ टोल प्‍लाजा।

    उचाना (जींद), संवाद सूत्र। हरियाणा में टोल टैक्‍स में रेट में बदलाव है। कई टोल प्‍लाजा में नए रेट लागू कर दिए गए हैं। उचाना स्थित जींद नरवाना नेशनल हाईवे पर बने खटकड़ टोल प्‍लाजा में लोगों को फिलहाल टोल नहीं देना पड़ रहा है। हालांकि इससे टोल कंपनी को काफी ज्‍यादा नुकसान हो रहा है। वजह किसानों का प्रदर्शन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब फसलों के मुआवजा राशि की मांग को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी खटकड़ टोल प्लाजा पर धरना जारी रहा। किसानों ने वाहनों के लिए टोल को सोमवार को भी फ्री करवाया। टोल पर किसानों ने टैंट लगाकर धरना जारी रखा। अनिश खटकड़, संदीप बड़ौदा मुआवजा राशि खातों में डाले जाने की मांग को लेकर दूसरे दिन भी अनशन पर रहे। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया।

    किसान नेता अनिश खटकड़ ने बताया कि तहसीलदार जयसिंह सोमवार को किसानों के बीच पहुंचे। तहसीलदार ने किसानों ने बताया कि उचाना ब्लाक के किसानों की खराब हुई फसल के मुआवजा के लिए 39 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खातों में आई है। दो दिन के अंदर यह राशि पहले छोटे गांवों के किसानों, फिर बड़े गांवों के किसानों के खातों में डालनी शुरू करेंगे। किसानों की मांग है कि जब तब अलेवा ब्लाक के किसानों, उचाना खंड के दो गांवों के किसानों के खातों में खराब हुई फसल की राशि नहीं डाली जाएगी तब तक किसानों का धरना निरंतर जारी रहेगा। टोल को वाहनों के लिए किसान फ्री करवाए रखेंगे।

    खेड़ा खाप प्रधान सतबीर पहलवान ने कहा कि कई बार मुआवजा की मांग को लेकर शासन, प्रशासन आश्र्वासन देता आ रहा है लेकिन अब तक किसानों के खातों में मुआवजा की राशि नहीं आई है। किसानों को शासन, प्रशासन गुमराह कर रहा है। किसानों द्वारा तय किए गए फैसले के अनुसार सोमवार से खटकड़ टोल को वाहनों के लिए फ्री करवाने के साथ-साथ अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। जब तक अलेवा ब्लॉक के सभी गांवों, उचाना ब्लॉक के दो गांवों सहित जिले के दूसरे गांवों के किसानों के खातों में खराब हुई फसल के मुआवजा की राशि नहीं आती तब तक धरना किसान जारी रखेंगे। टोल को भी वाहनों के लिए फ्री करवाएंगे रखेंगे।

    तहसीलदार जय सिंह ने बताया कि किसानों के बीच ये बताने के लिए आए थे कि उचाना तहसील में खराब हुई फसलों के मुआवजा के लिए 39 करोड़ 33 लाख 71 हजार रुपये हमारे पास पहुंच चुके है। एक, दो दिन के अंदर ये राशि किसानों के खाते में डालनी शुरू कर दी जाएगी। किसानों को बताया कि जो व्यक्ति मर चुके है उनके इंतकाल पेंडिंग है उनके इंतकाल करवाए ताकि मरे हुए व्यक्तियों के वारिसों को मुआवजा मिल सकें, उनके खाते में राशि डलवाई जा सकें। इस मौके पर सुशील नरवाला, कृष्ण सफा खेड़ी, राकेश डाहोला, पूनम कंडेला, अनीता सुदकैन मौजूद रही।