Move to Jagran APP

आज भी धनतेरस, छोटी दीवाली भी मना रहे, पानीपत बाजार धन-धन

Dhanteras Shopping News पानीपत के बाजार ग्राहकों से गुलजार। इंसार बाजार चौड़ा बाजार रामलाल चौक पर सबसे ज्‍यादा भीड़। गिफ्ट आइटम और कंबलों की सबसे ज्‍यादा डिमांड। बर्तनों की दुकानों पर पहुंच रहीं गृहिणियां। सर्राफा बाजार कंबल बाजार में रौनक।

By Ravi DhawanEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 11:24 AM (IST)Updated: Fri, 13 Nov 2020 11:24 AM (IST)
आज भी धनतेरस, छोटी दीवाली भी मना रहे, पानीपत बाजार धन-धन
पानीपत में सनौली रोड पर बर्तन की दुकान पर पहुंचे ग्राहक।

पानीपत, जेएनएन : Dhanteras Shopping News एक दिन पहले धनतेरस मनाया तो आज भी धनतेरस की खरीदारी हो रही है। दरअसल, इस बार धनतेरस पर्व दो दिन आया है। इसी के साथ छोटी दीवाली भी मनाई जा रही है। दोगुनी खुशी है तो बाजार भी दोगुना उत्साह में है। पानीपत के इंसार बाजार, पालिका बाजार, चौड़ा बाजार, रामलाल चौक, गोहाना रोड से लेकर समालखा तक, हर जगह रौनक देखी जा सकती है। खास बात ये है कि इस बार की दीवाली अब तक पटाखों रहित ही दिखाई दे रही है।

loksabha election banner

पानीपत में सबसे प्रमुख बाजार है इंसार बाजार। यहां पर कपड़ों से लेकर गिफ्ट आइटम की दुकानें हैं। इंसार बाजार में हलवाई हट्टे के नजदीक गिफ्ट बाजार में दो दिन से जमकर खरीदारी हो रही है। महात्मा बुद्ध से लेकर भगवान गणेश की प्रतिमाएं सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। 

बर्तन की दुकानों पर भीड़

बर्तन की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ है। धनतेरस के दिन बर्तन की खरीदारी करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। इस वजह से गृहिणियां बर्तन खरीदने जरूर पहुंच रही हैं। प्रेशर कूकर हो या फिर कुछ और, बर्तन की दुकानों पर इनकी मांग खूब निकली है। कोविड की वजह से जिन दुकानों पर काम बिल्कुल ठप पड़ चुका था, वहां दुकानदारों के चेहरे पर अब रौनक देखी जा सकती है। 

सोना-चांदी की मांग

धनतेरस और दिवाली पर सोना और चांदी की खूब मांग रहती है। खासकर, चांदी के सिक्कों की। चांदी के सिक्के इस बार विशेष गिफ्ट आइटम के तौर पर खरीदे जा रहे हैं। कृष्ण कृष्ण ज्वेलर्स के रमन जेठी ने बताया कि इस बार हल्की ज्वेलरी की मांग है। तुर्की का डिजाइन पसंद किया जा रहा है। माडल टाउन से लेकर शहरभर के लोग उनके पास ज्वेलरी खरीदने पहुंच रहे हैं। नए डिजाइन की भरमार है।

कंबल बाजार गर्म

इन दिनों कंबल बाजार जमकर गर्म है। खूब खरीदारी हो रही है। दिवाली पर कंबल उपहार के तौर पर दिए जाते हैं। मांग बढ़ने से थोक बाजार में ही कंबल 210 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। ये मिंक कंबल है। बाजार में हजार रुपये तक में अच्‍छा कंबल मिल रहा है। चौड़ा बाजार, पचरंगा बाजार में सबसे ज्‍यादा कंबल की दुकानें हैं। कारोबार पचास करोड़ से ज्‍यादा होने की उम्‍मीद है। दरअसल, बाहर से भी व्‍यापारी आए हुए हैं। 

पानीपत के इन बाजारों में पहुंचें 

  • इंसार बाजार, कपड़ों के लिए विशेष 
  • चौड़ा बाजार, कंबल के लिए विशेष 
  • पालिका बाजार, साड़ी और कपड़ों के लिए विशेष 
  • हलवाई हट्टा, मिठाई के लिए विशेष 
  • सर्राफा बाजार, सोना-चांदी के लिए विशेष 
  • माडल टाउन, सोना-चांदी और कपड़ों के लिए विशेष 
  • रामलाल चौक, उपहार के लिए विशेष 
  • लालटंकी बाजार, कपड़ों, मिठाई और उपहार के लिए विशेष 
  • गोहाना रोड, कंबल और चादर के लिए विशेष 
  • किशनपुरा बाजार, कपड़ों और चादर के लिए विशेष
  • सनौली रोड, बर्तन, कपड़ों के लिए विशेष

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.