Move to Jagran APP

21 Feb- जागरण ज्ञान गंगा और दो घूंट अंग्रेजी के- पांच मिनट का नॉलेज कॉलम

पढि़ए देश और दुनिया से जुड़े सवाल और इनके क्‍या हैं जवाब। English word कैसे बोले जाते हैं इसका भी सही-सही जवाब जान लें। ताकि आप भी कह सकें कि यह हमें पता है।

By Ravi DhawanEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 07:32 PM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 07:33 PM (IST)
21 Feb-  जागरण ज्ञान गंगा और दो घूंट अंग्रेजी के- पांच मिनट का नॉलेज कॉलम
21 Feb- जागरण ज्ञान गंगा और दो घूंट अंग्रेजी के- पांच मिनट का नॉलेज कॉलम

1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इलेक्ट्रॉनिक्स नीति के तहत 2025 तक कितने अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण पारिस्थतिकी तंत्र विकसित करने का लक्ष्य रखा है?
400 अरब डॉलर

loksabha election banner

2. हिंदी के किस विख्यात आलोचक और साहित्यकार का 19 फरवरी 2019 को दिल्ली में निधन हो गया?
नामवर सिंह

3. भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत सरकार की तरफ से किस देश का प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रैंड क्रॉस ऑफ ऑर्डर ऑफ सिविल मेरिट स्वीकार किया?
स्पेन

4. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है जिससे उनका डीए बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया है?
3 प्रतिशत

5. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कर्मचारियों के इलाज के लिए न्यूनतम योगदान की समय सीमा 2 साल से घटाकर कितने महीने कर दी है?
6 महीने

6. जलवायु परिवर्तन की शुरुआती चेतावनियां देने व ग्लोबल वार्मिंग  शब्द को प्रचलित बनाने वाले किस वैज्ञानिक का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है?
वालेस स्मिथ ब्रेकर

7. आरबीआइ ने ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) के ज़रिए सरकारी प्रतिभूतियां खरीदकर 21 फरवरी, 2019 को बाज़ार में कितने करोड़ रुपये नकदी डालने की घोषणा की है?
12,500 करोड़

8. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के तहत आश्रितों की न्यूनतम व्यक्तिगत आय को 5,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर कितने हजार रुपये प्रति माह करने का फैसला किया गया है?
9,000 रुपये

9. आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति ने वर्ष 2022 तक रूफटॉप सोलर (आरटीएस) परियोजनाओं से कितने मेगावाट की संचयी क्षमता हासिल करने के लिए ग्रिड से जुड़े रूफटॉप सोलर कार्यक्रम के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है?
40,000 मेगावाट

10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 20 फरवरी 2019 को यूएई में रहने वाले कोच इरफान अंसारी को कितने साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है?
10 साल

 Put पुट क्‍यों होता है

आज एक student आया और पूछने लगा- ‘सर, ये B, U, T ‘बट‘ होता है, C,U,T ‘कट‘ होता है, H,U,T ‘हट‘ होता है तो फिर ये P,U,T ‘पुट‘ क्यों होता है। ‘पट‘ क्यों नहीं होता?‘
मैंने कहा, ‘बता दूंगा, परंतु ये वादा करें कि फिर ये नहीं पूछेंगे कि C,o,o,l ‘कूल‘ होता है, T,o,ol ‘टूल‘ होता है, F,o,o,l ‘फूल‘ होता है। तब फिर D,o,o,r ‘डोर‘ क्यों होता है, P,o,o,r ‘पूअर‘ क्यों होता है, ये फिर ‘डूर‘, ‘पूर‘ होने चाहिए, क्योंकि सभी में ही double ‘o‘ आया है, जो हमेशा बड़े ‘ऊ‘ की sound ही देता है।‘

सर, ‘ये क्या बात हुई। ये तो Mughal Time का जवाब है, Google Time का नहीं।‘
अरे वाह! आप तो अच्छी Poetry कर लेते हैं। तो सुनिए, आपके पास दो option हैं, या तो हम Put को exceptional case मान लें, क्योंकि put को छोड़कर ये हर जगह  ‘अ‘ की ही sound देता है। जैसे- Nut, shut, guts, gun, etc. हम क्यों बेचारे अकेले put के पीछे पड़े हैं।

दूसरी ओर, यदि बाल की खाल ही उतारनी है (Hair splitting) तो हम इसके historical background में चले जाएं कि ये word, old middle English word putung से आया है, जहां इसकी sound ‘उ ‘ होती है। इसे standard English में भी ‘उ‘ ही accept कर लिया गया है, क्योंकि ये as a verb use होता है, जो हमेशा जोर देकर ही बोली जाती है। ये articulatory system (उच्चारण/बोलना) में सुविधाजनक होता है। दूसरे word as a week sound भी बोले जा सकते हैं। तब बच्चे बोले, सर पहले वाला option better है। As a student इतनी गहराई में क्यों जाएं।

 अब आज का पहाड़ा
1. Wild जंगली, गुस्सैल
Mild नरम, कोमल

2. Accord सहमत होना
Discord झगड़ा करना

3. Salvation- मुक्ति/पुण्य
Damnation- शाप

4 . Root- पेड़ की जड़
Shoot- पेड़ की चोटी

5. Rapid तेज
Torpid- slow, dull, inactive

6. Current- बिजली/पानी का धीमा बहाव
Torrent- बिजली/पानी का तेज बहाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.