Move to Jagran APP

पानीपत में रिश्तेदार बताकर गूगल पे नंबर पूछा, खाते से निकाल लिए 20 हजार

दोस्‍त व रिश्‍तेदार बताकर ठगी कर रहे हैं। इनसे रहें सावधान। वार्ड 24 के कुलदीप नगर के सतपाल से हो गई ठगी। दोबारा फोन किया तो नंबर अब बंद जा रहा है। पानीपत के ओल्‍ड इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस चौकी ने केस दर्ज किया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 15 Apr 2021 11:55 AM (IST)Updated: Thu, 15 Apr 2021 11:55 AM (IST)
पानीपत में रिश्तेदार बताकर गूगल पे नंबर पूछा, खाते से निकाल लिए 20 हजार
पानीपत में ऑनलाइन ठगी की वारदात हुई।

पानीपत, जेएनएन। पानीपत शहर में दोस्त व रिश्तेदार बताकर गूगल पे का नंबर पूछकर ठगने का गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह लगातार ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। ठग आइडी से लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी वजह से पुलिस ठगों को काबू नहीं कर पा रही है।

loksabha election banner

वार्ड-24 के कुलदीप नगर के सतपाल ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके पास एक व्यक्ति ने काल कर बताया कि वे रिश्तेदार है। आप अपना गूगल पे नंबर बता देना। आपके खाते में किसी दोस्त ने रुपये डालने हैं। उन्होंने खाते में बैलेंस चेक किया तो 20600 कट चुके थे। दोबारा उस मोबाइल पर काल की तो नंबर बंद मिला। व्यक्ति उसका रिश्तेदार नहीं था। वे ठग था। पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि ठग को गिरफ्तार किया जाए। पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी कमलजीत का कहना है कि धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके ठग की तलाश शुरू कर दी गई है। इस मामले में साइबर सैल का भी सहयोग लिया जा रहा है।

पुलिस की एडवाइजरी पर नहीं हो रहा है अमल

एसपी शशांक कुमार सावन बार-बार पुलिस की एडवाइजरी जारी कर चुके हैं कि किसी भी अजनबी को फोन पर अपने खाते व गूगल पे के बारे में जानकारी न दें। बैंक किसी से खाते से संबंधित जानकारी नहीं मांगता है। ठग फर्जी नंबर से काल करते हैं और वारदात करके मोबाइल फोन बंद कर देते हैं। इसके बावजूद लोग खातों से संबंधित जानकारी देकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: बेटी पूरे कर रहे टैक्सी चालक पिता के ख्‍वाब, भाई ने दिया साथ तो कामयाबी को बढ़े हाथ

यह भी पढ़ें: पानीपत में बढ़ रहा कोरोना, बच्‍चों को इस तरह बचाएं, जानिये क्‍या है शिशु रोग विशेषज्ञ की सलाह

यह भी पढ़ें: चोट से बदली पानीपत के पहलवान की जिंदगी, खेलने का तरीका बदल बना नेशनल चैंपियन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.