Move to Jagran APP

रंगदारी नहीं मिली तो हत्‍या करने पहुंचा इनामी सरगना, तीन साथियों सहित चढ़ा हत्‍थे

कैथल में चीका में 50 लाख रुपये की रंगदारी न देने पर कपड़ा व्यापारी की हत्‍या करने पहुंचा इनामी सरगना अपने साथियों से सहित हत्‍थे चढ़ा। उत्तरप्रदेश में भी डबल मर्डर को कबूला।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 03 Sep 2020 01:18 PM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2020 01:18 PM (IST)
रंगदारी नहीं मिली तो हत्‍या करने पहुंचा इनामी सरगना, तीन साथियों सहित चढ़ा हत्‍थे
रंगदारी नहीं मिली तो हत्‍या करने पहुंचा इनामी सरगना, तीन साथियों सहित चढ़ा हत्‍थे

पानीपत/कैथल, जेएनएन।  कैथल के चीका के एक कपड़ा व्यापारी से 50 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने पर उसकी हत्या करने के इरादे से पहुंचे तीन बदमाशों को कैथल सीआइए-एक की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है और पकड़े गए बदमाशों में से दो ने उत्तरप्रदेश के बाराबांकी में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। तीनों को वीरवार को दोपहर बाद अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी शशांक कुमार सावन ने यह जानकारी दी।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि दो सितंबर की रात को सीआइए-ए की टीम इंचार्ज अनूप सिंह की अगुआई में हेड कांस्टेबल मनीष कुमार की टीम चक्कू लदाना रामथली मोड़ पर तैनात थी कि एक रिट्ज गाड़ी को रोकने का इशारा किया। चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाय कट मारकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, जिसमें से निकलकर तीन युवक अलग-अलग दिशा में खेतों की तरफ भागे। पुलिस पार्टी ने तीनों का पीछा करके पकड़ लिया। इनकी पहचान करनाल जिले के गांव बीजना गांव के जितेंद्र उर्फ जैकी, कैथल के गांव भाणा निवासी अनित उर्फ नितिन और करनाल के गांव राहड़ा निवासी रामपाल उर्फ मोनू के रूप में हुई। उनसे तलाशी लेने पर छह देसी पिस्तौल और 56 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

Kaithal Crime

यह था मामला

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि जितेंद्र उर्फ जैकी कैथल और करनाल जिले में कई वारदातों में शामिल है। पिछले वर्ष इसने अपने साथियों के साथ मिलकर चीका के एक कपड़ा व्यापारी के शोरूम के शीशे में गोली मारकर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। तब इसका साथी रसीना निवासी अमित गिरफ्तार हो गया था और वह खुद फरार हो गया था। इसके बाद आठ अगस्त 2020, 11 अगस्त 2020 और 15 अगस्त 2020 को जैकी और इसके साथी अमित और रामपाल उर्फ मोनू ने वाट्सएप के जरिये फिर कपड़ा व्यापारी से रंगदारी की मांगी की थी। उन्होंने कहा कि रंगदारी देने का समय एक अगस्त था, जोकि निकल चुका है। अब यह कपड़ा व्यापारी की हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे। एसपी का कहना है कि पुलिस इनकी तलाश में ही थी। जैसे ही बीती रात यह बदमाश कपड़ा व्यापारी की हत्या के इरादे से आ रहे थे तो इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Kaithal Crime

जमीनी विवाद में हत्या करना चाहता था जैकी

एसपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि गहन पूछताछ पर पता चला है कि जितेंद्र उर्फ जैकी की उसके गांव में जमीनी विवाद को लेकर भी दुश्मनी है। यह वहां भी किसी की हत्या करना चाहता था। उसके पकड़े जाने से अब यह वारदात भी रोकी जा सकी। एसपी ने बताया कि जैकी पर लूट, हत्या व हत्या का प्रयास के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। जिनमें से आधा दर्जन वारदातों में वह अभी तक फरार चल रहा था और कुछ में बेल जंपर है। इस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। अनित उर्फ नितिन व रामपाल उर्फ मोनू ने बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) में डबल मर्डर करने की वारदात को भी कबूल किया है।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.