Move to Jagran APP

महंगे शौक पूरे करने के लिए मिलकर करने लगे चोरी, पुलिस ने पकड़ा, 20 वारदातों का खुलासा

पानीपत में चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। गिरोह के सदस्य अपने शौक पूरा करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में 20 वारदातों का खुलासा हुआ है।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 07:59 PM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 07:59 PM (IST)
महंगे शौक पूरे करने के लिए मिलकर करने लगे चोरी, पुलिस ने पकड़ा, 20 वारदातों का खुलासा
पानीपत में पुलिस गिरफ्त में चोर गिरोह के सदस्य।

पानीपत, जागरण संवाददाता। पानीपत में जिला पुलिस की सीआइए थ्री टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। टीम ने झपटमारी, चोरी व बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में 20 वारदातों का खुलासा हुआ है।

loksabha election banner

चोरी की नौ बाइक, 19 मोबाइल फोन व 35 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। आरोपितों की पहचान मंगल व अमित निवासी रिसालू तथा विमलजीत निवासी बाबू नगरा बरेली उत्तर प्रदेश, हाल किरायेदार रिसालू पानीपत के तौर पर हुई। तीनों को मंगलवार को अदालत पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ऐसे मिली कामयाबी

सीआइए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि सोमवार को उनकी टीम गश्त के दौरान रिसालू रोड पर मौजूद थी। सूचना मिली की गांव रिसालू निवासी दो युवक गांव में एक प्रवासी युवक के साथ किराये पर कमरा ले रहते हैं। संदेह है कि तीनों मिलकर आपराधिक कार्य को अंजाम देते है। पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ प्रारंभिक पूछताछ की तो आरोपितों ने 26 मार्च की सुबह बाइक पर सवार होकर सेक्टर 13-17 में यूनियन बैंक के नजदीक स्कूटी सवार युवक के गले से सोने की चैन झपटने की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।

मामला संजय खुराना निवासी सेक्टर 13-17 की शिकायत पर दर्ज है। इंस्पेक्टर के मुताबिक गहनता से पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि झपटी गई चैन को अज्ञात युवक को बेचकर कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 35 हजार रुपये व वारदात में प्रयोग बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले पूछताछ की तो आरोपितों ने विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी की छह वारदातों सहित मकानों, दुकानों, आफिसों व अन्य स्थानों पर चोरी की 20 वारदातों को अंजाम दिया। आरोपितों के कब्जे से मिली नौ में से तीन बाइकों के मालिक की पहचान न होने पर 102 सीआरपीसी के तहत कब्जा पुलिस में लिया गया है।

महंगे शौक पूरे करने के चक्कर में बने चोर

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गिरोह का मास्टर माइंड मंगल है। तीनों आरोपितों ने महंगे शौक पूरे करने के चक्कर में मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। जो करीब दो साल से चोरी की वारदातों को अंजाम देते आ रहे थे। आरोपित बाइक चोरी कर छिपाने के लिए किराये के कमरे पर खड़ी कर देते थे।

इन वारदातों का हुआ खुलासा

-- 26 मार्च को सेक्टर 13-17 में यूनियन बैंक के नजदीक एक्टिवा सवार युवक के गले से सोने की चैन झपटी।

-- आठ फरवरी की रात जीटी रोड पर खादी आश्रम के पास पंजाब नेशनल बैंक के बाहर रखे जनरेटर से बैटरी व चार्जर चोरी की।

-- 17 फरवरी की रात मलिक पेट्रोल पंप के नजदीक एक आफिस के बाहर रखे जनरेटर से बैटरी चोरी की।

-- 10 मार्च को गांव उग्राखेड़ी में आंगनवाड़ी केंद्र से बर्तन चोरी किए।

-- अक्टूबर 2021 में कृष्णा गार्डन के पास एक दुकान में छत वाले रास्ते से घुसकर गल्ले में रखे 60 हजार रूपये चोरी किए।

-- 15 मई की रात खंडूजा रोड पर एक आफिस से इनर्वटर, बैटरी व तांबा चोरी किया।

-- 4 जनवरी की रात रोहतक गोहाना बाईपास पर रेलवे फ्लाईओवर के पास खेतों में दो अलग-अलग कमरों से ट्यूबवैल की तार व स्टार्टर चोरी किए।

-- 6 अप्रैल की रात जीटी रोड पर सिवाह के पास खड़ी एक पंजाब रोडवेज की खराब बस से दो बैटरी चोरी की।

-- 15 फरवरी की रात रिसालू रोड पर किरयाणे की दुकान की दीवार तोड़कर सामान, गैस सिलेंडर व नकदी चोरी की।

-- 3 जनवरी को सिवाह खेतों में फैक्टरी के नजदीक खड़ी बोरिंग मशीन से पाइप चोरी किए।

-- 27 जनवरी को रिसालू गांव में एक मकान का ताला तोड़कर नगदी चोरी की। थाना औधोगिक सैक्टर 29 में महिला निशा निवासी रिसालू की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

-- 27 अप्रैल को सिवाह में दिवाना रोड पर बने एक कमरे का ताला तोड़ एटीएम कार्ड चुरा 12000 रूपये निकले।

-- 13 मई को गांव रिसालू में एक मकान से दो मोबाइल फोन चोरी किए।

-- 7 मई को भूल-भूलैया चौक पर दुकान के बाहर से एक साइकिल चोरी की।

-- 11 जनवरी 2019 में स्काई लार्क के सामने फ्लाईओवर के नीचे से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की।

-- 16 मई को सनौली रोड पर सब्जी मंडी के पास शराब ठेके के बाहर से होंडा बाइक चोरी की।

-- 9 अप्रैल की रात तहसील कैंप रामनगर में एक घर के बाहर गली से डिस्कवर बाइक चोरी की।

-- 18 मई को गांव मोहाली में घर के बाहर गली से बाइक चोरी की।

-- 13 मई को गांव छाजपुर में प्रवीन के घर के बाहर गली से बाइक चोरी की।

-- 9 मई को कृष्णा गार्डन के पास घर के बाहर गली से टीवीएस स्टार बाइक चोरी की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.