Move to Jagran APP

सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें 14 जून से फिर पटरी पर लौटेंगी, यात्रियों को राहत, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। रेलवे 14 जू से सात जोड़ी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों में 3 साप्ताहिक व 11 दैनिक ट्रेनें शामिल हैं। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

By Kamlesh BhattEdited By: Published: Thu, 10 Jun 2021 11:33 AM (IST)Updated: Thu, 10 Jun 2021 01:01 PM (IST)
सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनें 14 जून से फिर पटरी पर लौटेंगी, यात्रियों को राहत, यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट
14 जून से पटरी पर लौटेंगी सात जोड़ी ट्रेनें। सांकेतिक फोटो

जेएनएन, अंबाला। रेलवे ने सात जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का आदेश जारी किया है। इसमें दो एक साप्ताहिक और 11 दैनिक ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे पीआरओ के मुताबिक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 14 जून को ट्रेन नंबर 02057 ऊना के लिए और 15 जून को हिमाचल के ऊना रेलवे स्टेशन से गाड़ी नंबर 02058 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए चलेगी।

loksabha election banner
  • ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 01409 से श्री माता देवी वैष्णो कटरा के लिए 15 जून को चलेगी।
  • 14 जून को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से चलने वाली गाड़ी नंबर 01410 अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
  • 14 जून को दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से बीकानेर के लिए गाड़ी संख्या 02455 और 15 जून से बीकानेर से ट्रेन नंबर 02456 दिल्ली के लिए चलेगी।
  • दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए 14 जून को गाड़ी संख्या 04525 चलेगी। इसी तरह श्रीगंगाधर रेलवे स्टेशन से 15 जून को गाड़ी संख्या 04526 चलेगी।
  • 14 जून से नई दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 04053 और अमृ़तसर से 15 जून से 04054 अपने निर्धारित समय पर चलेगी।
  • नई दिल्ली से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए 14 जून से गाड़ी संख्या 02445 और श्रीमाता वैष्णो देवी से नई दिल्ली के बीच 15 जून को गाड़ी संख्या 02446 अपने निर्धारित समय पर चलेगी। 

626 रेल कर्मियों व उनके परिवारों को लगी वैक्सीन

अंबाला छावनी स्थिति रेलवे स्टेशन के द्वितीय श्रेणी के प्रतिक्षालय में बुधवार को 626 रेल कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के अलावा कुली व वेंटरों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाइ गइ। रेलवे ने बुधवार को लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप को विशेष टीकाकरण अभियान का नाम दिया। मंडल रेल प्रबंधक जीएम सिंह ने टीकाकरण अभियान की सराहना की।

उन्होंने बताया कि अंबाला मंडल के किसी भी स्टेशन पर कार्यरत सभी विभाग के कर्मचारी, उनके परिवार वाले, कुली और वेंडर्स को टीकाकरण की पहली खुराक मिली और कुल 626 सदस्यों को इस अभियान से लाभ मिला। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/अंबाला हरि मोहन ने टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान विशाल गौतम, मनोज सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.