Move to Jagran APP

जो मुल्क हो लाचार, दरिंदों के सामने, मालिक हमें उस मुल्क में पैदा किया है क्यों..

जीट रोड स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में मैस्ट्रोस प्लस के दूसरे दिन उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी ने जमकर लोगों की वाहवाही लूटी।

By Edited By: Published: Sun, 10 Feb 2019 10:25 AM (IST)Updated: Sun, 10 Feb 2019 10:25 AM (IST)
जो मुल्क हो लाचार, दरिंदों के सामने, मालिक हमें उस मुल्क में पैदा किया है क्यों..
जो मुल्क हो लाचार, दरिंदों के सामने, मालिक हमें उस मुल्क में पैदा किया है क्यों..
जागरण संवाददाता, समालखा : जीट रोड स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में मैस्ट्रोस प्लस के दूसरे दिन स्टार नाइट का आयोजन किया गया। उर्दू शायर डॉ. राहत इंदौरी, शायर मोहन मुंतजिर, कवि योगेंद्र मौदगिल, पंजाबी गायक मनकीरत औलख ने अपनी रचनाओं से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मुख्यातिथि इनकम टैक्स विभाग की जॉइंट कमिश्नर अनीता मीना, अति विशिष्ट अतिथि मधुबन के एसपी अशोक कुमार भारद्वाज, मेयर अवनीत कौर, पूर्व मेयर भूपेंदर ¨सह ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इंदौरी ने अपनी व्यंगात्मक शायरी से शिक्षा और राजनीति पर खूबसूरत कविताओं का नजराना पेश किया। मजहब का यहां आपने धंधा किया है क्यों..अपने ही खूं से हाथों को गंदा किया है क्यों.., जो मुल्क हो लाचार द¨रदो के सामने. मालिक हमें उस मुल्क में पैदा किया है क्यों..। हम अपनी जान के दुश्मन को जान कहते हैं, मुहब्बतकी मिट्टी को ¨हदुस्तान कहते हैं। कहो क्या लाए हो.. आसमां लाए हो, जमी पर रख दो.जमी पर हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है। उम्र गु•ारी है तेरे शहर में आते जाते, घर के बाहर ढूँढता रहता हूँ दुनिया, जबकि घर के अंदर दुनियादारी रहती है। बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर, जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ जैसी शेयरियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। पंतनगर के शायर मोहन मुंत•िार ने प्रेम तो पानीपत के कवि योगेंदर मोदगिल ने हास्य व्यंग की अपनी पंक्तियों से दर्शको की खूब वाहवाही लूटी। पंजाबी मनकीरत औलख के कमली चूड़े वाली बाह पुर्जे डांग गल्ला मिठिया गीत पर बच्चे खड़े होकर नांचने लगे। प्रबंधन द्वारा मेहमानों का स्वागत किया गया। उन्होंने प्रथम और दूसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को इनाम और ट्राफी देकर सम्मानित किया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.