पानीपत/जींद, जेएनएन। दिनदहाड़े रोहतक के व्यापारी 45 वर्षीय राजू को गोली मार कर बाइक सवार दो नकाबपोश युवक उससे करीब 1.52 लाख रुपये लूटकर ले गए। जींद शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थी, उसके बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देकर भागने में कामयाब रहे। राजू को दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया। 

बाइक सवार युवकों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। शहर थाना पुलिस ने राजू के बयान दर्ज कर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है। राजू की रोहतक में गोहाना स्टैंड पर दुकान है। वह जींद, नरवाना व अन्य जगहों पर डिस्पोजल व दूसरा सामान सप्लाई करता है। रविवार को वह रोहतक से सप्लाई किए सामान की पेमेंट का कलेक्शन करने आया था। दोपहर करीब एक बजे वह कलेक्शन करके वापस जाने के लिए शाही महल के पास से ई-रिक्शा में बैठा। यहां करीब 100 मीटर की दूरी पर रानी तालाब के पास टी प्वाइंट पर दो बाइक सवार युवकों ने गोली मार कर उसके नगदी छीन ली और वहां से फरार हो गए।

ई-रिक्शा में एक लड़की भी थी
ई-रिक्शा में व्यापारी राजू के अलावा एक लड़की भी बैठी हुई थी। रानी तालाब टी-प्वाइंट के पास उसकी चालक के साथ हल्की कहासुनी भी हुई। लड़की का कहना था कि उसे सफीदों गेट की तरफ जाना है, जबकि चालक का कहना था वह बस स्टैंड पर जाएगा। हालांकि वारदात के बाद लड़की कहां गई, इसका पता नहीं चल सका। वहीं ई-रिक्शा चालक वाले के बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली। वारदात के बाद पुलिस व्यापारी को नागरिक अस्पताल लेकर आई, इस दौरान ई-रिक्शा चालक वहां से जा चुका था। हालांकि पुलिस इस वारदात में लड़की की किसी भी तरह की भूमिका से इंकार कर रही है।

जींद में था सीएम का कार्यक्रम
रोहतक रोड पर नई अनाज मंडी में राज्य स्तरीय कबीर जयंती समारोह था। जिसमें सीएम मनोहर लाल मुख्यातिथि थे। सीएम के दौरे को लेकर शहर में हर चौक-चौराहे पर पुलिस तैनात थी। बस स्टैंड के पास से सीएम का ट्रैफिक रूट बनाया गया था। इसके बावजूद दिन-दहाड़े व्यापारी को गोली मार कर उससे नकदी छीन कर आसानी से भाग जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

Edited By: Ravi Dhawan