नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर, नवंबर में 41 हादसे, 27 की थम गईं सांसें

नेशनल हाईवे पर सड़क हादसों में 30 प्रतिशत वृद्धि हुई है। नवंबर माह में 41 सड़क हादसों में 27 लोगों की गई जान 51 हुए घायल। हर माह रोड शेफ्टी की बैठक में हो रहा मंथन धरातल पर कार्य नहीं होने से हादसों में नहीं आ रही कमी।