Move to Jagran APP

चौटाला परिवार की सियासत में सेंध, दुष्यंत के समर्थन में इनेलो की सेना, जानिए वजह

चौटाला परिवार में चल रही खींचतान अब खुलकर सबके सामने आ चुकी है। एक तरफ इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला और अभय, तो दूसरी तरफ दुष्यंत-दिग्विजय चौटाला। जानिए क्या हो रहा ये सब।

By Ravi DhawanEdited By: Published: Mon, 05 Nov 2018 02:08 PM (IST)Updated: Mon, 05 Nov 2018 02:08 PM (IST)
चौटाला परिवार की सियासत में सेंध, दुष्यंत के समर्थन में इनेलो की सेना, जानिए वजह
चौटाला परिवार की सियासत में सेंध, दुष्यंत के समर्थन में इनेलो की सेना, जानिए वजह

जेएनएन, पानीपत: इनेलो में चाचा-भतीजा के बीच चल रहा विवाद पार्टी पर भारी पड़ सकता है। एक के बाद एक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के इस्तीफे से नेता प्रतिपक्ष की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। पानीपत में भी दुष्यंत के समर्थन में पदाधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। ऐसे में कार्यकर्ता के रूप में इनेलो की सेना अब दुष्यंत के साथ जुड़ती नजर आ रही है।

loksabha election banner

अब इनेलो सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुबेदार प्रताप सिंह और प्रकोष्ठ के चारों हलका अध्यक्षों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ उनके समर्थकों ने भी पार्टी छोडऩे का ऐलान किया है।

बैठक के बाद लिया निर्णय

इनेलो सैनिक प्रकोष्ठ की एक बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष के देशराज कॉलोनी में भावना चौक स्थित कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुबेदार प्रताप सिंह ने की। उन्होंने कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला में आस्था रखते हैं, लेकिन इनेलो ने हिसार सांसद दुष्यंत चौटाला और इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला को निष्कासित कर दिया है। वह और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस फैसले से आहत हैं। उन्होंने इन सबके चलते अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

inld

सब दुष्यंत के साथ

उन्होंने कहा कि वे सांसद दुष्यंत चौटाला के साथ हैं। इन्होंने दिए इस्तीफे सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुबेदार प्रताप सिंह, समालखा हलका अध्यक्ष सुबेदार रामेहर, सुबेदार रणधीर नंबरदार देहरा, पानीपत ग्रामीण अध्यक्ष सत्यप्रकाश बराना, इसराना के अध्यक्ष हवलदार रामेहर, जिला उपाध्यक्ष जयभगवान इसराना, पानीपत ग्रामीण हलका के उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, किसान सैल सचिव सुरेश नांदल, महासचिव दलेर बिढान, हलका महासचिव मास्टर राममेहर, भीर राठी, बलवान मलिक, शमशेर सिंह, सतबीर रमणा और शमशेर ने इस्तीफा दिया।

कई बड़े नेता गुपचुप कर रहे मुलाकात

इनेलो के कई बड़े नेता गुपचुप तरीके से रविवार को सांसद दुष्यंत चौटाला से मिलने पहुंचे। उन्होंने यहां पर पूरे मामले पर ङ्क्षचता जताई और अपनी स्थिति स्पष्ट की। वहीं कई नेता रविवार को हिसार में पहुंच गए, लेकिन सांसद दुष्यंत चौटाला के कोठी पर न होने पर उनसे नहीं मिल पाए। वहीं कई नेता दिल्ली कोठी पर पहुंचे। पार्टी के जानकारों के अनुसार विधानसभा चुनाव में टिकट के कई दावेदार अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं।

युवा के शहरी प्रधान रविंद्र मिन्ना ने समर्थकों सहित दिया इस्तीफा

युवा इनेलो के शहरी प्रधान रविंद्र मिन्ना ने सांसद दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय के समर्थन में अपने समर्थकों सहित इनेलो पार्टी को अलविदा कह दिया है। वहीं दो पूर्व पार्षद महेंद्र जागलान व रोहतास जागलान ने पार्टी छोडऩे का निर्णय लिया है। रविंद्र मिन्ना ने कहा कि सांसद दुष्यंत चौटाला की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। यह पार्टी के ही कुछ नेताओं हजम नहीं हो रहा। वे पार्टी पर अपना कब्जा जमाने के प्रयास में दुष्यंत चौटाला के समर्थकों को हर कार्यक्रम में अनदेखा किया जा रहा है। इस अवसर पर राजेश पहलवान, सुरेंद्र शर्मा, सुरेश नांदल, साजिद खान, आजाद सैफी, बिन्ना जाट, राहुल हुड्डा, विशाल पंवार, प्रवीन शर्मा, सुनील, विक्की, कार्तिक जांगड़ा, अरुण सैनी, सोनू, इरफान, राजू चौधरी, कुलदीप प्रधान व गोपाल जांगड़ा मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.