पानीपत शुगर मिल में घोटाला, तीन सालों में बेचा 30 लाख का शीरा, 10 कर्मचारियों को किया चार्जशीट

पानीपत शुगर मिल में घोटाला। 3 सालों में शीरा बेच कंपनी को लगाई 30 लाख की चपत। एमडी ने 10 कर्मचारियों को किया चार्जशीट। कुल 3181 क्विंटल शीरा गायब हुआ है। इसमें गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) भी चोरी हुआ है।