कैसे सुधरेगा शिक्षा का स्‍तर, हरियाणा में कई स्‍कूलों के कमरे कंडम

हरियाणा में कई स्‍कूलों में छात्रों और अध्‍यापकों पर खतरा मंडरा रहा है। करनाल सहित कई जिलों में कमरे कंडम हैं। करनाल में ही 51 स्कूलों के 182 कमरे कंडम हैं। ऐसे कैसे सुधरेगा शिक्षा का स्तर। प्रदेश सरकार ने इस तरफ कदम उठाया।