Move to Jagran APP

Ratnawali Festival 2019: रत्नावली के मंच पर पहलवान से लेकर किसान, गजब का दिखा हरियाणा का परिधान Panipat News

Ratnawali Festival 2019 रत्नावली महोत्सव के मंच पर पुरुष कलाकारों ने पहलवान कुम्हार किसान जादूगर सहित कई वेशभूषाओं को प्रदर्शित किया।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 04 Nov 2019 12:08 PM (IST)Updated: Mon, 04 Nov 2019 01:41 PM (IST)
Ratnawali Festival 2019: रत्नावली के मंच पर पहलवान से लेकर किसान, गजब का दिखा हरियाणा का परिधान Panipat News
Ratnawali Festival 2019: रत्नावली के मंच पर पहलवान से लेकर किसान, गजब का दिखा हरियाणा का परिधान Panipat News

पानीपत/कुरुक्षेत्र, जेएनएन। Ratnawali Festival 2019 लोक संस्कृति की पहचान परिधान व वेशभूषा होते हैं। हरियाणा की वेशभूषा की एक बेजोड़ प्रस्तुति रविवार को रत्नावली में देखने को मिली। प्रदेशभर से आए युवा कलाकारों ने अपने लोक परिधान से हरियाणा की गौरवशाली संस्कृति व वेशभूषा का प्रदर्शित किया। 

loksabha election banner

ratnawali2019

ratnawali2019

ratnawali2019

ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित लोक परिधान प्रतियोगिता के पुरुष प्रतिभागियों ने पहलवान, कुम्हार, किसान, जादूगर सहित कई वेशभूषाओं को प्रदर्शित किया। केएन गवर्नमेंट कॉलेज के प्रतिभागियों ने पहलवान के जीवन व वेशभूषा, गवर्नमेंट कालेज नारनौंद ने कुम्हार, आरकेएसडी कालेज कैथल ने लोक संस्कृति परिधान, आम जनजीवन, चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद, गवर्नमेंट कॉलेज हांसी, एमएनएस कॉलेज भिवानी, गवर्नमेंट पीजी कॉलेज जींद, गांधी आदर्श कॉलेज समालखा, यूटीडी कुरुक्षेत्र और डॉ.बीआर आंबेडकर कॉलेज कैथल ने लोक परिधान की प्रस्तुति की। इस प्रतियोगिता में शीशपाल चौहान, डॉ.नुपुर व राघवेंद्र मलिक ने निर्णायक मंडल में रहे। प्रतियोगिता के महिला वर्ग में खेत में रोटी ले जाती महिला, लुहारी, बुढिय़ा, दुल्हन, पनिहारिन आदि के परिधान को प्रदर्शित किया गया। 

ratnawali2019

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरजीत सिंह मुख्यातिथि व सीजेएम डॉ.कविता कांबोज व नीलू ग्रोवर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कुवित कुलपति डॉ.कैलाश चंद्र शर्मा ने श्रीफल, शाल व पौधा भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. नीता खन्ना, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.पवन शर्मा, प्रो.तेजेंद्र शर्मा, डॉ.हितेंद्र त्यागी, प्रो.आरके देसवाल, प्रो.रमेश भारद्वाज, डॉ.संजीव शर्मा आदि मौजूद थे।

ratnawali2019

ratnawali2019


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.