Vegitable Price Hike: दिवाली के बाद राजस्थान से आएगी फसल, तभी घटेंगे सब्जियों के दाम, टमाटर सबसे लाल

सब्जियों के दाम में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। बेमौसमी बारिश से फसल खराब हुई है जिसने किसानों की परेशानी को बढ़ाने का काम किया है। तीन महीने पहले जो टमाटर दस रुपये प्रति किलो था वो अब रिटेल में 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है।