Move to Jagran APP

गोगा माड़ी मेले का अंतिम दिन, ईंट और लाठी- डंडो से हमला, दो पुलिसकर्मी सहित 20 से अधिक लोग घायल

अंबाला में गोगा माड़ी मेले के अंतिम दिन युवक ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। इस दौरान युवक को मौके पर पकड़ लिया गया। लेकिन पकड़े गए युवक को बचाने के लिए लामबंद महिलाएं और युवा पहुंच गए इस पर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ

By Naveen DalalEdited By: Published: Sun, 14 Aug 2022 12:43 PM (IST)Updated: Sun, 14 Aug 2022 12:43 PM (IST)
गोगा माड़ी मेले का अंतिम दिन, ईंट और लाठी- डंडो से हमला, दो पुलिसकर्मी सहित 20 से अधिक लोग घायल
गोगा माड़ी मेले का अंतिम दिन दो पुलिसकर्मी सहित 20 से अधिक लोग घायल।

अंबाला, जागरण संवाददाता। महेशनगर के बब्याल गांव के गोगा माड़ी मेले के अंतिम दिन सैनिक विहार कॉलोनी (डेहा कॉलोनी) के एक युवक ने छेड़खानी कर दी। इसे लेकर विवाद शुरू हुआ जो देर रात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों ने मौके से आरोपित युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

loksabha election banner

युवकों को किया पुलिस के हवाले

पकड़े गए युवक को बचाने के लिए लामबंद महिलाएं और युवा पहुंच गए, इस पर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें ईंट पत्थर चले। करीब एक घंटे तक चले इस विवाद में करीब 20 लोग घायल हो गए, जख्मी लोगों में दो पुलिस मुलाजिम भी शामिल है। बब्याल वासी अनिल राणा की शिकायत पर 12 को नामजद करते हुए 150 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। एहतियात के तौर पर रात से ही डीएसपी राम कुमार, एसएचओ महेशनगर और कैंट मौके पर डटे हैं।

ईंट, पत्थर, लाठी और डंडो से हमला

गोगा माड़ी कमेटी के प्रधान अनिल राणा ने बताया कि शनिवार रात मेले के आखरी दिन था। इसमें डेहा कालोनी के युवक ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ की थी। मौके से युवक को तुरंत पकड़ लिया गया और सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इस दौरान डेहा कालोनी से लामबंद भीड़ आई और ईंट, राड, गुलेल, कुल्हाड़ी, लाठी व डंडो से हमला बोल दिया। हमलावरों ने फायरिंग भी की, जिसकी आवाज स्थानीय लोगों ने सुनी। अनिल राणा ने आरोप लगाया कि कालोनी में रहने वाला पादरी भीड़ का नेतृत्व कर रहा था।

हमले में कमेटी के पदाधिकारी भी घायल

डेहा कालोनी से पहुंची भीड़ ने गोगा माड़ी कमेटी के अनिल राणा, शिवम राणा, सोमपाल, अमन गोयल, तेजपाल, रोहित राणा, विकास, विशाल को घायल कर दिया। हमले में पुलिस कर्मचारियों भी घायल हुए हैं। घायलों का नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार हुआ।

इन पर दर्ज हुआ केस

कमेटी के प्रधान अनिल राणा की शिकायत पर  आरोपित मान सिंह, हरनेक सिंह, सुखदेव सिंह, नेक सिंह, जसवंत सिंह, सुखदेव सिंह,क्रांति, पादरी, रामबीर, जुगनु, वरिंदी समेत 150 से 200 लोगों के खिलाफ धारा 148, 149, 332, 353, 323, 186, 506 और 307 के तहत केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस ने छेड़खानी करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में पुलिस की खुफिया तंत्र से लेकर स्थानीय पुलिस जुटी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.