हरियाणा में नवजात बेटियों को फेंका जा रहा, पानीपत एक बार फि‍र हुआ शर्मसार

हरियाणा में बेटी पैदा होने पर फेंक दिया जा रहा। पानीपत में सोमवार को एक नवजात बेटी को पालिथिन में लपेटकर फेंक दिया। इससे पहले भी नाली झाडि़यों में इस तरह से नवजात को फेंके जाने के मामले आए हैं।