Move to Jagran APP

Panipat Coronavirus Update: पानीपत में 90 मिले कोरोना संक्रमित मरीज,156 स्वस्थ हुए

पानीपत में अभी तक जिले में कोरोना के 6380 केसों में से 1351 एक्टिव और 4866 रिकवर किए गए हैं। 93 केस अब तक अनट्रेस हैं। 70 लोगों की मौत हो चुकी है।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 18 Sep 2020 07:47 AM (IST)Updated: Fri, 18 Sep 2020 07:47 AM (IST)
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में 90 मिले कोरोना संक्रमित मरीज,156 स्वस्थ हुए
Panipat Coronavirus Update: पानीपत में 90 मिले कोरोना संक्रमित मरीज,156 स्वस्थ हुए

पानीपत, जेएनएन। हिसार जिले में वीरवार को कोरोना को हराकर 156 स्वस्थ हुए, जबकि 90 संक्रमित हो गए।  सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने बताया कि कोविड 19 के 42279 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 35920 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। वीरवार को 1271 सैंपल लिए गए। अभी तक जिले में  कोरोना के 6380 केसों में से 1351 एक्टिव और 4866 रिकवर किए गए हैं। 93 केस अब तक अनट्रेस हैं। 70 लोगों की मौत हो चुकी है।

loksabha election banner

यहां मिले कोरोना संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार  शहर के सेक्टर 11 साईं बाबा चौक, सेक्टर 24, विराट नगर, न्यू विराट नगर, रिफाइनरी, सीआइएसफ कॉलोनी, महाजन वाली गली, सुधीर नगर, भाटिया कॉलोनी, उझा रोड, अंसल और देशराज कॉलोनी में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी तरह से सेक्टर-12, ओल्ड हाउङ्क्षसग बोर्ड,गोहाना रोड,गीता कॉलोनी, ताहरपुर, मॉडल टाउन, पहलवान चौक, पुलिस लाइन, प्रकाश नगर, विकास नगर, न्यू सुखदेवनगर, सिवाह, रामनगर, तहसील कैंप, मोतीराम कॉलोनी,सावन पार्क, फ्रेंड्स कॉलोनी, ङ्क्षजदल अस्पताल, सेक्टर 13-17, सेक्टर 24, किशनपुरा, नूरवाला, न्यू रमेश नगर, बिशनस्वरूप कॉलोनी, और पड़ाव मुहल्ला में कोरोना पॉजिटिव मिले।  सिठाना, आसन कलां, बाबरपुर,  डाडोला, डाहर, रिसालू, एल्डिगो, गढ़ी केवल, डिकाडला, इसराना, बिजावा, मांडी, नरायणा, जीतगढ़, चुलकाना रोड समालखा, माता मंदिर रोड समालखा और पंचवटी कालोनी समालखा  में कोरोना संक्रमित मिले हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.