Move to Jagran APP

Panipat Coronavirus News Update : पानीपत में कोरोना से 10 और मौत, 621 की रिपोर्ट पाॅजिटिव

पानीपत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खतरनाक होती जा रही है। रविवार को भी 10 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई। वहीं 621 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि लॉकडाउन लगने की वजह से कुछ संक्रमित केस की संख्‍या कम हुई।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 10 May 2021 07:34 AM (IST)Updated: Mon, 10 May 2021 07:34 AM (IST)
Panipat Coronavirus News Update : पानीपत में कोरोना से 10 और मौत, 621 की रिपोर्ट पाॅजिटिव
पानीपत में कोरोना से 10 की मौत।

पानीपत, जेएनएन। प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 17 मई कर दी है। अनलॉक के एक सप्ताह की तुलना लॉकडाउन के सात दिनों से करें तो संक्रमित केस 1.64 फीसद घटे हैं। बात कोरोना संक्रमितों की मौत की करें तो साढ़े तीन फीसद अधिक हुई हैं। रविवार को विभिन्न अस्पतालों में 10 मरीजों की मौत हुई है, 621 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

loksabha election banner

325 लोग रिकवर भी हुए हैं।हालांकि,जनसेवा दल के सदस्यों ने नगर निगम कर्मचारियों के साथ मिलकर 16 शवों का अंतिम संस्कार कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत किया। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि मृतकों में छह पुरुष, चार महिलाएं हैं। एक मृतक की आयु 42 साल है, बाकी सभी सीनियर सिटीजन हैं। गोहाना रोड स्थित एक निजी अस्पताल के नौ कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। मतलौडा पीएचसी और निजी अस्पताल के एक-एक डाक्टर संक्रमित मिले हैं। शनिवार को इसी अस्पताल में 17 लोग पॉजिटिव मिले थे। कोरोना आशंकित 820 लोगों के स्वाब सैंपल लेकर लैब भेजे हैं।

प्रयोगशाला में 3346 सैंपल कर रिपोर्ट लंबित है, इनमें से अधिकांश निजी लैब की हैं। सिविल सर्जन के मुताबिक जिला में कुल पाजिटिव 25813 में से 18764 रिकवर हो चुके हैं। 332 मरीज अपने बताए पते से लापता हैं। 6391 केस एक्टिव हैं और अभी तक 324 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

इनकी हुई मौत

-अलुपुर वासी 62 साल के पुरुष

-शिवनगर की 60 वर्षीया महिला

-दिवान नगर वासी 72 साल के पुरुष

-शक्ति विहार की 42 वर्षीया महिला

-देशराज कालोनी वासी 68 साल के पुरुष

-तेज कालोनी वासी 70 सात के पुरुष

-सेक्टर-25 वासी 80 सात के पुरुष

-जाटल रोड वासी 65 वर्षीय महिला

-सेक्टर-11 वासी 62 वर्षीय महिला

-रोशन महल वासी 82 साल के पुरुष 

लॉकडाउन के सात दिनों में 4060 पाजिटिव 59 मौत 

तारीख पाजिटिव केस मौत

3 मई 716 08

4 मई 668 11

5 मई 615 05

6 मई 487 06

7 मई 491 09

8 मई 462 10

9 मई 621 10 

अनलॉक के सात दिनों में 4128 पाजिटिव 57 मौत

तारीख पाजिटिव केस मौत

26 अप्रैल 675 03

27 अप्रैल 580 06

28 अप्रैल 568 08

29 अप्रैल 521 13

30 अप्रैल 616 10

01 मई 552 10

02 मई 616 07

फ्लू कॉर्नर में पहुंचे 14 मरीज 

सिविल अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में बनाए फ्लू कॉर्नर में पहले दिन 14 मरीज पहुंचे। ये सभी वायरल बुखार, जुकाम से पीड़ित रहे। हेल्थ वर्कर्स धर्मवीर और राजबीर ने सभी की पल्स चेक की। ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल जांचा। सोमवार को फ्लू कॉर्नर में भीड़ बढ़ने की आशंका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.