Move to Jagran APP

नववर्ष पर डीजे फ्लोर पर जमकर थिरके युवा, इस तरह किया स्वागत Panipat News

शहरवासियों ने नववर्ष का स्वागत अपने-अपने अंदाज में किया। किसी ने डीजे फ्लोर पर मस्ती की तो किसी ने मंदिर में जाकर मत्था टेका।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 05:22 PM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 05:36 PM (IST)
नववर्ष पर डीजे फ्लोर पर जमकर थिरके युवा, इस तरह किया स्वागत Panipat News
नववर्ष पर डीजे फ्लोर पर जमकर थिरके युवा, इस तरह किया स्वागत Panipat News

पानीपत, जेएनएन। शहर के तमाम छोटे बड़े होटलों में शहरवासियों ने नए साल का स्वागत गर्मजोशी के साथ किया।  वर्ष 2020 में प्रवेश करने की खुशी में गुब्बारे फोड़े गए। डीजे पर बजते फिल्मी धुनों पर खूब मस्ती हुई। 

loksabha election banner

सेक्टर-25 स्थित होटल डेज, जीटी रोड स्थित होटल गोल्ड, होटल हाइव, होटल मिडटाउन और होटल एफिल ग्रैंड को नए साल के लिए विशेष तरह से सजाया हुआ था। शहरवासी परिवार सहित लजीज व्यंजनों का स्वाद लेते देखे गए। ईट-स्ट्रीट के मुख्य हॉल और डब्ल्यू हॉल में जश्न चरम पर दिखा। सभी एक-दूसरे को नए साल की बधाई देते हुए गले मिलते दिखे।  नए साल के स्वागत में जैसे पूरा शहर जाग रहा था। 

panipat

ठंड की परवाह न कर घर से बाहर निकल कर पड़ोसियों को शुभकामनाएं दी। सलारजंग गेट, रामलाल चौक पर भी युवाओं ने दोस्तों संग चटपटे व्यजनों का स्वाद लेते दिखे। सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर पूरी रात चला। panipat

 कही बजे ढोल तो ही डीजे 

यमुनानगर में रात के 12 बजे, सुनसान सड़कें। पारा चार डिग्री सेल्सियस पर था और ठंडी हवा ठिठुरन बढ़ा रही था। जैसे ही घड़ी की सुई 12.01 पहुंची तो आसमान में आतिशबाजी और होटलों में डीजे की धुन गूंजने लगी। सभी उत्साह से लबरेज थे। नववर्ष के उत्साह के सामने ठंड गायब दिख रही थी। हर कोई नए साल की मस्ती में डीजे पर थिरक रहा था। फ्रेम्स क्लब के संचालक अभिमन्यु ने बताया क्लब की ओर से गोङ्क्षबदपुरी रोड पर कपल लक्की ड्रा, कपल गेम्स, प्राइज ङ्क्षसगिग, किड्स गेम का आयोजन किया गया। 

जश्न को शहर पहले से ही तैयार

इस जश्न के लिए शहर पहले से ही तैयारी में लगा था। आकर्षक ढंग से सजाए गए होटल में आयोजित कार्यक्रम में भीड़ का माहौल था। लोगों को लुभाने के लिए  स्कीम का ऑफर दिया हुआ था। कुछ होटल में कपल एंटी रखी गई। ग्राहकों को लुभाने के लिए कई प्रकार के पैकेज का आफर है। कई स्थानों पर आबकारी के नियमों की अवेहलना की गई। 

panipat

परिवार के साथ मनाया नववर्ष 

आदिबद्री में भी लोग जाकर शीश नवाएंगे। शहरवासी विवेक, मोहित ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हैं। आपस में मिलकर डीजे बुक किया है। कॉलोनी में बने पार्क में डीजे की धुन पर डांस कर मजा किया। वे नशे आदि से दूर रहते हैं। इसके लिए दूसरों को भी यही संदेश देते हैं कि नशे से दूर रहे। ये मजे में खलल डालता है। सड़कों पर हो हल्ला करना गलत है। इससे शहर की शांति भंग होती है। ऐसे युवकों पर पुलिस की नजर होनी चाहिए। जिससे ऐसे लोग अपने मंसूबों में कामयाब  न हो सकें।  

हर आयु के लोग में दिखा उत्साह 

नए साल के स्वागत के लिए बच्चों से लेकर बड़े तक पूरे जोश में दिखाई दिया है। 12 बजते ही फेसबुक व वाट््सएप पर भी नव वर्ष की शुभकामनाओं वाले मैसेज भेजने का सिलसिला चलना शुरू हुआ। जेके रेजीडेंसी होटल, दावते प्लाजा, सफायर, पिरामिड में धमाल मचाता है। आतिशबाजी के साथ नववर्ष का वेलकम किया जाता है। होटल सफायर के मैनेजर नवीन भार्गव ने बताया कि मंगलवार के कारण ज्यादा तैयारी नहीं की। रूटीन की तरह इंतजाम किए गए थे। बच्चों ने मनोरंजन का ध्यान रखा गया। 

panipat

कई होटलों ने पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सुविधा दी गई। बुङ्क्षकग जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। होटल का रूप बदला गया है। प्रवेश द्वार पर झरना चल रहा है। हॉल के पास झरने बह रहे है। होटल के अंदर वाले प्रवेश द्वार  के नजदीक म्यूजिकल फव्वारा लगाया है।

 मॉडल टाउन स्थित गुरु रामदास सिंह सभा और वार्ड नंबर 7 स्थित संत भाई नरैण सिंह गुरुद्वारे में नव वर्ष के उपलक्ष्य में कीर्तन दरबार सजाया गया। सैकड़ों सिख परिवार गुरु के चरणों में आशीर्वाद लेने पहुंचे। दोनों गुरुद्वारों में रात 12 बजे तक कीर्तन दरबार चला। दरबार के समापन के बाद सभी एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देने लगें। सेक्टर 18 के चेयरमैन सरदार गुरदीप सिंह ने बताया कि नव वर्ष के स्वागत के उपलक्ष्य में गुरुद्वारों में आयोजित कार्यक्रम पूरी तरह गुरु नानकदेव जी के चरणों में समर्पित रहा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.