Move to Jagran APP

जनमत का फैसला आज, 30 प्रत्याशियों के सामने जमानत बचाने की चुनौती

फैसले का दिन गुरुवार। तय हो जाएगा कि हमारा विधायक कौन होगा? जनता की कसौटी पर कौन खरा उतरा। किसने किसे पटकनी दी। नई सरकार कैसी होगी। शहर में चार मतगणना स्थलों पर 40 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 24 Oct 2019 09:41 AM (IST)Updated: Fri, 25 Oct 2019 06:18 AM (IST)
जनमत का फैसला आज, 30 प्रत्याशियों के सामने जमानत बचाने की चुनौती
जनमत का फैसला आज, 30 प्रत्याशियों के सामने जमानत बचाने की चुनौती

अरविन्द झा, पानीपत : फैसले का दिन गुरुवार। तय हो जाएगा कि हमारा विधायक कौन होगा? जनता की कसौटी पर कौन खरा उतरा। किसने किसे पटकनी दी। नई सरकार कैसी होगी। शहर में चार मतगणना स्थलों पर 40 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। उधर, सभी प्रत्याशियों ने बेशक जीत के दावे किए हों, लेकिन चारों विधानसभाओं के 30 उम्मीदवारों के सामने जमानत बचाने की चुनौती होगी। इस बार मुकाबला काफी कड़ा नजर आ रहा है। 2014 में 43 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी।

loksabha election banner

जिले में पानीपत ग्रामीण, पानीपत शहरी, इसराना और समालखा चार विधानसभा की सीटें हैं। पानीपत शहरी सीट को छोड़ कर अन्य तीन सीटों पर कड़ा मुकाबला है। चुनाव में आठ प्रमुख प्रत्याशियों को छोड़ दो प्रत्याशी ऐसे हैं जो अपनी जमानत बचा सकते हैं। हार-जीत का अंतर बहुत कम मतों से होगा। मतगणना स्थल

पानीपत शहरी : एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सभागार

पानीपत ग्रामीण : एसडीवीएम जूनियर विग का हाल

इसराना : आर्य पीजी कालेज का स्पोर्ट कॉम्पलेक्स

समालखा : एसडी कॉलेज के सभागार में पानीपत ग्रामीण

भाजपा : महीपाल ढांडा

जजपा : देवेंद्र कादियान

कुल वोटर : 2 लाख 42 हजार 423

कुल प्रत्याशी : 12

मतदान : 68.30 फीसद

पानीपत शहरी

भाजपा : प्रमोद विज

कांग्रेस : संजय अग्रवाल

कुल वोटर : 2 लाख 20 हजार 440

कुल प्रत्याशी : 11

मतदान : 55.50 फीसद इसराना (आरक्षित)

भाजपा : कृष्ण लाल पंवार

कांग्रेस : बलवीर वाल्मीकि

कुल वोटर : एक लाख 75 हजार 134

कुल प्रत्याशी : 8

मतदान : 72.90 फीसद समालखा

भाजपा : शशिकांत कौशिक

कांग्रेस : धर्म सिंह छोक्कर

कुल वोटर : 2 लाख 9 हजार 824

कुल प्रत्याशी : नौ

मतदान : 74.98 फीसद

2014 में 43 प्रत्याशियों के जमानत जब्त

पानीपत ग्रामीण

कुल प्रत्याशी : 23 प्रत्याशी

कुल वोट : 154451

जमानत जब्त : 19

पानीपत शहरी

कुल प्रत्याशी : 11

कुल वोट : 139507

जमानत जब्त : 9 इसराना (रिजर्व)

कुल प्रत्याशी : 9

कुल वोट : 123641

जमानत जब्त : 6 समालखा

कुल प्रत्याशी : 13

कुल वोट : 150459

जमानत जब्त : 9 कब होती है जमानत राशि जब्त

कोई उम्मीदवार जिस सीट से चुनाव लड़ रहा है वहां मतों की संख्या के छठे भाग से कम मत मिलने पर चुनाव आयोग उसकी जमानत राशि जब्त कर लेता है। उदाहरण के तौर किसी सीट पर एक लाख वोटिग हुई तो जमानत बचाने के लिए प्रत्येक प्रत्याशी को करीब 16 हजार 666 वोटों से अधिक वोट हासिल करने होंगे। विधानसभा चुनाव में जमानत राशि सामान्य प्रत्याशियों के लिए 10 हजार रुपये और एससी-एसटी के लिए पांच हजार रुपये है। सुरक्षा जमा राशि नामांकन के पहले सेट को दाखिल करते समय या उससे पहले जमा कराई जाती है। छह नाके लगाए गए

1. आरबीएल बैंक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने

2. एसडी कॉलेज के पास न्यू इंडिया इश्योरेंस के ऑफिस के सामने

3. एसडी कॉलेज के पास सुनील हैंडलूम के सामने

4. एसडी स्कूल व एसडी कॉलेज के बीच वाली सड़क पर

5. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास

6. प्रेम अस्पताल गली के पास फोर लेन पर नाका लगया

वर्जन :

मतगणना स्थलों के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक खड़े नहीं हो सकेंगे। वे फ्लाईओवर के नीचे खड़े हो सकेंगे। यहीं पर वाहनों की पार्किंग भी कराई जाएगी। विजेता प्रत्याशी के जुलूस के दौरान जीटी रोड पर जाम न लगे और अन्य वाहन चालकों को दिक्कत न हो इसकी व्यवस्था की गई है। डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स और डीएसपी पूजा डाबला जीटी रोड की व्यवस्था संभालेंगे।

सुमित कुमार

एसपी पानीपत वर्जन :

कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की गई है। मतदाताओं के अतिरिक्त किसी व्यक्ति की तरफ से अवैध रूप से किसी प्रकार मोबाइल फोन, कॉर्डलेस व वायरलेस सेट को मतदान केन्द्र और हॉलों के 100 मीटर के दायरे में साथ लेकर चलने पर पूरी तरह से पाबंदी लागू की गई है।

सुमेधा कटारिया, जिला निर्वाचन अधिकारी, पानीपत।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.