Move to Jagran APP

Lockdown 3.0: लॉकडाउन के लिए बड़ी कार्रवाई, ना पार कर सकें बॉर्डर, इसलिए खोद डाली सड़क

कोरोना वायरस के चलते करनाल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पानीपत की सीमा से करनाल में आवागमन को बिल्कुल बंद कर दिया है। मुख्य सड़क को जेसीबी मशीन से खोद दिया गया है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 04 May 2020 06:53 PM (IST)Updated: Mon, 04 May 2020 06:53 PM (IST)
Lockdown 3.0: लॉकडाउन के लिए बड़ी कार्रवाई, ना पार कर सकें बॉर्डर, इसलिए खोद डाली सड़क
Lockdown 3.0: लॉकडाउन के लिए बड़ी कार्रवाई, ना पार कर सकें बॉर्डर, इसलिए खोद डाली सड़क

पानीपत/करनाल, [सुनील मराठा]। कोरोना वायरस को हराने के लिए करनाल प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। पानीपत की सीमा से करनाल में आवागमन को बिल्कुल बंद कर दिया है। दो जिलों से संपर्क तोड़ने के लिए अब तक की बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रदेश के दो जिलों की सीमा से आवागमन बंद करने के लिए दो अलग-अलग रस्तों पर सड़कों की खुदाई करवा दी गई है।  

loksabha election banner

मतलौडा खंड का गांव रेरकलां जिला पानीपत का आखिरी गांव है। गांव रेरकलां की सीमा जिला करनाल के गांव मूनक व बल्ला के साथ लगती हैं। रविवार देर रात्रि पानीपत-करनाल की सीमा पर लगने वाले पानीपत जिले के गांव रेरकलां व करनाल जिले के गांव मूनक के बीच में मुख्य सड़क को पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से खुदाई कर यहां से आवागमन बिल्कुल बंद कर दिया गया है। इसके अलावा जिला करनाल के गांव बल्ला से रेर कलां की ओर आने वाली सड़क को भी जेसीबी मशीन से खोद कर रास्ता बंद कर दिया है।

यहां से मात्र 200 मीटर की दूरी पर बनी मूनक चौकी के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि जिला उपायुक्त करनाल के आदेशानुसार पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम द्वारा यहां पर बैरिकेट्स  लगाकर रास्ते को ब्लाक कर दिया गया है। ताकि पानीपत की सीमा से कोई भी व्यक्ति करनाल में प्रवेश ना करें और ना ही करनाल का कोई व्यक्ति पानीपत जा सके।

किसानों की बढ़ी परेशानी

गांव रेरकलां से मूनक व बल्ला की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर खुदाई की गई है। सड़क के दूसरी ओर भी गांव रेरकलां के किसानों के खेत पड़ते हैं। गांव रेरकलां के सरपंच शीशपाल गुर्जर ने बताया कि उनके गांव की 280 एकड़ पंचायती व 250 एकड़ के करीब अन्य किसानों के खेत सड़क के दूसरी ओर पड़ते हैं। सड़क के खोदे जाने से किसानों का खेतों में जाने का रस्ता बंद हो गया है। किसानों को पहले दिन से ही परेशानी शुरू हो गई है। ग्रामीण किसान राजपाल, नरेश, धनपत, जय सिंह, विजय, सुरेंद्र व राजेश ने बताया कि उन्होंने खेतों से गेहूं की कटाई तो करवा ली है लेकिन अभी तक भूसा नहीं उठाया है। उनके खेतों में जाने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। अब पशुओं के लिए भूसे की भी दिक्कत हो गई है। 

अन्य जिलों से जोडऩे वाले रास्तों सहित शहर की कई सड़कें सील

कोरोना महामारी के चलते भले ही सोमवार को सरकार के निर्देशानुसार जिला व पुलिस प्रशासन ने बाजार खुलने की कुछ ढील दी हो लेकिन सख्ती भी बढ़ा दी है। दोपहर दो बजे तक दुकानें खुलने के बाद पुलिस बल सख्ती दिखाने लगा। एसपी एसएस भौरिया की अगुवाई में सिविल लाइन, रामनगर व शहर थाना क्षेत्रों में भारी पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला तो दूसरे जिलों को जोडऩे वाले रास्तों सहित शहर के कई आंतरिक रोड को सील कर दिया गया। कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए सड़कों की खुदाई तक कर दी गई। यह भी स्पष्ट कर दिया गया कि रात्रि सात बजे से सुबह सात बजे तक कफ्र्यू जैसे हालात रहेंगे और बेहद जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलने की इजाजत दी जाएगी। बीआर अंबेडकर चौक से शुरू किए गए फ्लैग मार्च में डीएसपी राजीव कुमार, थाना सिविल लाइन एसएचओ संजीव गौड़, रामनगर थाना एसएचओ जसविंद्र तुली व थाना शहर एसएचओ हरजिंद्र सिंह के अलावा महिला पुलिस भी शामिल रही। 

karnal 

शहर में ये रास्ते रहेंगे पूर्ण सील

सेक्टर-14 कट जीटी रोड, जाट धर्मशाला टी प्वाइंट जीटी रोड, टी प्वाइंट सेक्टर-12 हुडडा मैदान जीटी रोड और मेरठ चौक पर ताऊ देवीलाल चौक पूर्ण रूप से सील रहेंगे।

पानीपत व अन्य जिलों की सीमाओं के ये रास्ते सील

धर्मगढ़ रोड बल्ला, रेल कला रोड मूनक, टी प्वाइंट पुताना, गंजबढ़ रोड कोहंड, नहर पुल बेगमपुर, खौतपुर रोड अलीपुर खालसा, टी प्वाईटं फरीदपुद बराना रोड व डेरा गढी भरल पटरी यमुना नहर पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। वहीं मूनक नहर पुल, कोहंड चौक जीटी रोड, हरिसिंहपुरा पानीपत सीमा पर, गढ़ी भरल पानीपत रोड से अनुमति पत्र के साथ आवागमन किया जा सकता है। वहीं थाना असंध, निगदू, बुटाना व इंद्री से लगती दूसरे जिलों के सीमावर्ती इलाकों पर स्थाई तौर पर बंद किये रास्तों में बडथल अमीन रोड (थाना बुटाना), नहर पुल गांव बुड़शाम (निगदू), राहडा- बाकल रोड (असंध), मोर माजरा नहर पुल पर (असंध), नहर पुल धनौरा (इंद्री), लाडवा रोड रैयतखाना (इंद्री) ।

जिले की सीमाओं पर यहां लगाए गए नाके

समानाबाहू टी प्वाइंट जीटी रोड, कारसा डोड, निगदू कैथल मार्ग, ढांड रोड टी प्वाइंट निगदू, सीतामाई ढांड रोड पर माजरा रोडान, बस्तली झाल पर, खेड़ी सर्फअली के समीप कैथल रोड असंध, गंगटहेडी असंध- जींद सीमा पर, टी प्वाइंट दनौली सफीदो रोड असंध, यमुना पुल मंगलौरा, शेरगढ़ टापू घाट, यमुनानगर रोड चौगामा, लाडवा रोड धूमसी व भादसों चौक उमरी रोड पर नाकेबंदी की गई, जहां से बिना अनुमति पत्र नहीं जाने दिया जाएगा।

शहर में यहां लगाए गए नाके

ब्रह्मानंद  चौक नजदीक नई अनाज मंडी, गिरड़ा पीर गोगड़ीपुर रोड पर, कमेटी चौक, हांसी चौक, नमस्ते चौक, आइटीआई चौक, निर्मल कुटिया, गीता द्वार बलड़ी बाइपास, अस्पताल चौक, अंबेडकर चौक, सब्जी मंडी चौक, बुढा खेड़ा पुलिया, मेरठ रोड शुगर मिल नहर पुल, कैथल रोड नहर पुल, काछवा रोड नहर पुल पर नाके लगाए गए हैं।

बल्ला में आवागमन जारी  

जिले के गांव बल्ला से पानीपत जिले का गांव रेरकला मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर बसा है। जबकि गोली गांव से जींद का गांव भूसलाना मात्र चार किलोमीटर दूरी पर है। सालवन से सफीदों हल्के का गांव डिडवाडा भी महज पांच किमी है। इसके बावजूद यहां आवागमन पूरी तरह बंद नहीं है, जो चिंतनीय है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.