Move to Jagran APP

गुरु राम दास से लें सेवा और त्याग की सीख: डॉ. खरे

फोटो नं. 75 जागरण संवाददाता, पानीपत गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास सिंह सभा, मॉडल टाउन में श्र

By Edited By: Published: Sun, 16 Oct 2016 03:04 AM (IST)Updated: Sun, 16 Oct 2016 03:04 AM (IST)
गुरु राम दास से लें सेवा और त्याग की सीख: डॉ. खरे

जागरण संवाददाता, पानीपत

prime article banner

गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास सिंह सभा, मॉडल टाउन में श्री गुरु राम दास पातशाह के पावन प्रकाश दिवस पर नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन में स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने आकर्षक झांकियों में भाग लिया। मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त डॉ. चंद्रशेखर खरे परिवार सहित कार्यक्रम में पहुंचे।

नगर कीर्तन को हरी झंडी दिखाते हुए उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा सभा के सदस्यों ने इतने बड़े आयोजन में आपसी तालमेल से सड़क पर यातायात को व्यवस्थित किया है। यह तारीफ के काबिल है। गुरु रामदास द्वारा किए गए त्याग और सेवा कार्यो से समाज को सीख लेनी चाहिए।

2 बजे शुरू हुआ नगर कीर्तन रात 8 बजे तक चलता रहा। इसमें श्री गुरु रामदास सीनियर सेकंडरी स्कूल के लगभग 600 बच्चों ने भाग लिया। नगर कीर्तन में कुछ बच्चे सूरज भी बने हुए थे। वहीं बच्चियां परी की ड्रेस पहनकर नगर कीर्तन के साथ आगे बढ़ रही थी। सेवादार रास्ते में जलपान करवाते दिखाई दिए। साथ ही सफाई कार्य भी चल रहा था।

रात 8 बजे गुरुद्वारा प्रांगण में पहुंचा नगर कीर्तन :

बैंड बाजे और ढोल के साथ नगर कीर्तन लाल टंकी मार्केट, रामलाल चौक, असंध रोड, अनेजा पेट्रोल पंप, शिवाजी स्टेडियम, गोल मार्केट, परुथी चौक, श्री राम शरणम रोड होते हुए देर रात 8 बजे गुरुद्वारा प्रांगण में पहुंची।

गुरु रामदास ने की अमृतसर शहर की स्थापना : गुरशरण

प्रधान गुरशरण सिंह बब्बू ने बताया कि गुरु राम दास जी का जन्म 1536 में लाहौर के पाल चुना मंडी में हुआ था। बचपन में माता पिता अकाल मौत होने के कारण इनकी नानी ने इनका पालन पोषण किया। बचपन से ही नानी ने इन्हें समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। धार्मिक कार्यो में भी उनकी रुचि बढ़ने लगी। इनकी शादी गुरु अमरदास की बेटी बीबी भानी के साथ हुई। गुरु अमरदास ने इनकी सेवा से खुश होकर इन्हे गद्दी देते हुए अमृतसर साहिब जाकर सेवा करने के लिए कहा। उन्होंने अमृतसर साहिब जाकर शहर बसाया और सरोवर की संरचना की।

इन संस्थाओं ने दिया योगदान:

नगर कीर्तन में शहर की धार्मिक संस्थाओं ने अपना योगदान दिया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरशरण सिंह बब्बु, मीत प्रधान निर्माण सिंह, सरबत दा भला चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान गुरप्रीत सिंह जब्बल, रामगढि़या फेडरेशन ऑफ हरियाणा के प्रधान हरचरण सिंह धम्मू, गुरुद्वारा पहली पातशाही जीटी रोड के प्रधान सुखदेव सिंह, गुरुद्वारा संत भाई नरैण सिंह के प्रधान जगजीत सिंह दुआ, गुरुद्वारा भाई लालो जी के प्रधान सुखविंदर सिंह, गुरुद्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर के प्रधान जीएल कुकरेजा, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, श्री गुरु राम दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरु नानक कन्या पाठशाला के प्रधान कुलवंत सिंह, हरविंदर सिंह मठारु, हरभजन सिंह, प्रीतम सिंह सचदेवा, परमजीत सिंह लाबा, मनमोहन सिंह, गुरविंदर सिंह बग्गा, सीए नरेंद्र सिंह, प्रबंधक गुरदयाल सिंह, सुरेंद्र पाल नारंग ने सेवा में सहयोग किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.