Move to Jagran APP

कोमल के स्वजनों ने कहा- नीरज के तीनों भाइयों की हत्या करेंगे

साजिश के तहत विजय ने मौसेरे भाई जावा कालोनी के पवन के साथ मिलकर शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे भावना चौक के पास नीरज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 03 Jan 2021 07:11 AM (IST)Updated: Sun, 03 Jan 2021 07:11 AM (IST)
कोमल के स्वजनों ने कहा- नीरज के तीनों भाइयों की हत्या करेंगे
कोमल के स्वजनों ने कहा- नीरज के तीनों भाइयों की हत्या करेंगे

जागरण संवाददाता, पानीपत : न्यू रमेश नगर के 23 वर्षीय नीरज उर्फ सोना ने 23 नवंबर को विजय नगर की कोमल से प्रेम विवाह कर लिया था। इससे कोमल का भाई विजय उर्फ छोटा खफा था। दस दिन पहले उसने नीरज के छोटे भाई योगेश को काल कर धमकी दी थी कि नीरज और कोमल की हत्या कर देगा। 3 मिनट 13 सेकंड का यह आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें आरोपित विजय कई बार समझाने का प्रयास करता है, लेकिन फिर दोनों को उड़ा देने की भी धमकी देता है।

loksabha election banner

साजिश के तहत विजय ने मौसेरे भाई जावा कालोनी के पवन के साथ मिलकर शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे भावना चौक के पास नीरज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं आरोप लगा है कि विजय की मां ने तहसील कैंप चौकी पहुंचकर पीड़ित परिवार को धमकी दी है कि नीरज के तीन और भाइयों की हत्या की जाएगी। इससे पीड़ित परिवार खौफजदा है।

शनिवार को सामान्य अस्पताल में डा. संजीव गुप्ता, डा. नेहा सहित तीन डाक्टरों के बोर्ड ने नीरज को शव का पोस्टमार्टम करके शव को स्वजनों को सौंप दिया। नीरज के शरीर पर चाकू के 16 निशान मिले हैं। दोनों फेफड़े फटने व रक्त का अंदर ही बहाव होने से नीरज की मौत हुई है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले रखा है, लेकिन पुष्टि नहीं की है।

नीरज से बड़ा भाई जगदीश, नवीन और छोटा भाई योगेश है। पिता गुलशन वर्मा एसी (एयर कंडीशनर) मैकेनिक हैं। तहसील कैंप चौकी प्रभारी जयवीर का कहना है कि आरोपित की मां ने चौकी में धमकी नहीं दी है। हत्यारोपितों की तलाश की जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं नीरज के स्वजन

नीरज के बड़े भाई जगदीश ने बताया कि पुलिस ने पूछताछ के लिए कोमल को तहसील कैंप चौकी बुलाया था। वहीं पर कोमल की मां गुस्से में आ गई। मां ने पुलिस के सामने ही उन तीनों भाइयों की हत्या कराने की धमकी दी। पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर पाए। उनके परिवार को अभी भी आरोपितों से जान का खतरा है। वे पुलिस की कार्रवाई की संतुष्ट नहीं हैं।

नीरज ने थाने में थी शिकायत, पुलिस सचेत होती तो भाई की हत्या नहीं होती

नीरज के बड़े भाई जगदीश ने बताया कि नीरज ने कोमल से कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद विजय कई बार धमकी दे चुका था। नीरज ने किला थाना पुलिस को शिकायत देकर जान का खतरा बताया था। इसके बाद नीरज के स्वजनों ने भविष्य में नीरज को हानि न पहुंचाने की बात कही और समझौता भी कर लिया था। इसके बाद ही नीरज और कोमल न्यू रमेश में रहने लगे थे। पुलिस आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर देती तो भाई नीरज की हत्या नहीं होती। ये है मामला

नीरज पचरंगा बाजार में हैंडलूम पर काम करता था। उसका विजय नगर में पड़ोस में रहने वाली कोमल के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली थी। इससे कोमल का छोटा भाई रंजिश रखता था। शुक्रवार को भावना चौक के पास विजय ने फुफेरे भाई पवन के साथ मिलकर नीरज की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। नीरज के पिता गुलशन के बयान पर तहसील कैंप चौकी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित विजय और मृतक नीरज के भाई योगेश से हुई बातचीत के अंश..

विजय : काके, अब कुछ मर्जी हो तो सांग खिडे ही खिडे।

योगेश : क्या करूं मैं।

विजय : मेरी बात सुन। तेरी इज्जत न होती तो फोन न मिलाता।

योगेश : वो तो है ही। पर मैं क्या करूं। न तेरी बहन मानती, न मेरा भाई।

विजय : कोई बात नहीं, दोनों को खत्म करेंगे। पर तू इतना समझ ले, कल को मेरे घर के ऊपर बात नहीं आनी चाहिए। सोना मरेगा ईब।

योगेश : यहां कोई आना नहीं चाहिए।

विजय : तेरे घर कोई नहीं आएगा। न ये मानता और न मानती। बाहर के बाहर काम कर देंगे दोनों का। कल न कहियो कि मेरा भाई मार दिया। तेरे ते इतनी बात बता दी। इतनी कोई नहीं बताता भाई। मेरे घर आके सांग न करिये।

योगेश : क्या करूं मैं।

विजय : कुछ नहीं हो सकता अब। मारन का ही काम रह गया अब।

योगेश : मैंने कितनी बार समझा दिया। जो करना है कर ले। न तेरी बहन मान रही है, न वो मान रहा।कल को तेरी बहन ही कुछ कर ले फिर।

विजय : मैं तो दोनों ने मारूंगा। कोमल ने भी मारूंगा। अपना भी किस्सा खत्म करंगा।

योगेश : सही बात है, उड़ा दे।

विजय : कल तू मेरे भाई पर कोई सिस्टम न करिये। ईबी बता दे तू।

योगेश : चल ठीक है। तेरे ते कह दिया न उड़ा दे।

विजय : ठीक है भाई, उड़ा दूंगा।

नोट : जागरण इस आडियो की पुष्टि नहीं करता है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है आडियो। यह आडियो योगेश ने पुलिस को सौंपा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.