Move to Jagran APP

Republic Day 2021 : हरियाणा में जानिए कौन कहां गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्‍य अतिथि, इसलिए सुरक्षा भी चाक-चौबंद

Republic Day 2021 हरियाणा के पानीपत में सीएम मनोहर लाल मुख्‍य अतिथि थे। लेकिन आखिरी समय उनका कार्यक्रम बदल दिया गया। वहीं अंबाला में डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला मुख्‍य अतिथि होंगे। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 25 Jan 2021 11:46 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jan 2021 11:46 PM (IST)
Republic Day 2021 : हरियाणा में जानिए कौन कहां गणतंत्र दिवस समारोह में होंगे मुख्‍य अतिथि, इसलिए सुरक्षा भी चाक-चौबंद
अंबाला में डिप्‍टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला मुख्‍य अतिथि।

पानीपत, जेएनएन। Republic Day 2021 कोरोना महामारी के चलते गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम में कटौती की गई है। कई जगहों पर मुख्‍य अतिथि के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। पानीपत में अब बतौर मुख्‍य अतिथि सीएम मनोहर लाल नहीं आएंगे। उनकी जगह पर हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन (आइएएस) मुख्य अतिथि होंगे।

loksabha election banner

वहीं, अंबाला शहर के पुलिस लाइन में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम कड़ी सुरक्षा में होगा। इस दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला तिरंगा फहराएंगे। कोरोना महामारी के चलते गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम में कटौती कर दी गई है। ऐसे में कार्यक्रम का समापन 1 घंटा 42 मिनट में हो जाएगा। 

कैथल में डीसी सुजान सिंह होंगे मुख्यातिथि

कैथल के एडीसी सतबीर सिंह कुंडू ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में डीसी सुजान सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले नगर के शहीद स्मारकों पर पुष्प अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इस कार्यक्रम से जुड़कर देश के प्रति अपनी देश भावना का कर्तव्य निभाएं। एडीसी ने कहा कि मुख्यातिथि ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण होगा, इसके बाद संबोधन होगा। इसके पश्चात विभिन्न टुकड़ियों की तरफ से मार्च पास्ट किया जाएगा। वहीं, कोविड-19 की हिदायतों की पालना करते हुए जिला के स्वतंत्रता सेनानी व शहीदों के परिजनों को उनके घर पर ही जिला के अधिकारी जाकर सम्मानित करेंगे।

जींद जिले के इतिहास में तीसरी बार डीसी करेंगे ध्वजारोहण

जिले के इतिहास में तीसरी बार ऐसा होने जा रहा है जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोई वीआइपी या मंत्री तिरंगा न फहराकर डीसी तिरंगा फहरा रहे हैं। इस बार 26 जनवरी को डीसी डा. आदित्य दहिया तिरंगा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे। पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार सुबह 9 बजकर 58 मिनट पर डीसी ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। इससे पूर्व गोहाना रोड स्थित शहीद स्मारक पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। 

कुरुक्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ध्वजारोहण करेंगे

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल मैदान विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ध्वजारोहण करेंगे और परेड़ की सलामी लेंगे। समारोह स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर नाके लगाकर सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहीं कुवि के खेल मैदान के आसपास की सुरक्षा के लिए पीसीआर व मोटरसाइकिल राइडरों को तैनात किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले वीआइपी व अन्य लोगों की जांच के लिए खेल मैदान के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं।

करनाल में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल मुख्‍य अतिथि 

एनडीआरआई में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा, जिसमें सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल तिरंगा फहराएंगे। किसानों के आंदोलन को देखते हुए जहां समारोह स्थल की सुरक्षा की कमान एक हजार से ज्यादा जवानों को सौंपी गई है तो वहीं चप्पे-चप्पे पर निगाहें रखी जा रही है। पूरे शहर की सोमवार देर शाम से ही नाकेबंदी कर दी गई। डीएसपी राजीव कुमार, जगदीप दून, राजेश फौगाट के नेतृत्व में शहर में 23 जगहों पर नाके लगाए गए हैं तो वहीं एनडीआरआई परिसर में समारोह स्थल की सुरक्षा व्यवस्था डीएसपी इंद्री रमेश कुमार के नेतृत्व में रहेगी। 

यमुनानगर में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में बिजली मंत्री चौधरी रणजीत चौटाला शामिल होंगे। वह सोमवार की शाम को जिले में पहुंच गए। यहां पर पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने उनका स्वागत किया। पुलिस की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर से सम्मानित किया। 

 पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें: मिलिए पानीपत की कैप्‍टन बेटी से, राजपथ पर शिल्‍का इनके हवाले, इतनी खतरनाक है ये गन

ये भी पढ़ें: हरियाणा के युवा ने नौकरी छोड़़ रिस्‍क उठाया, ट्रेनिंग ली और शुरू की डेयरी फार्मिंग, अब लाखों कमा रहे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.