Move to Jagran APP

पहाड़ों की रानी शिमला का रोमांंचकारी सफर, 103 सुरंग, 869 पुल और 900 तीव्र मोड़ से गुजरती है ट्रेन

Journey of Queen Hills Shimla पहाड़ों की रानी शिमला का सफर काफी रोमांचकारी होता है। कालका शिमला रेलमार्ग पर 103 सुरंगों और 869 पुलों से होकर ट्रेन गुजरती है। सैर सपाटे के लिए कंफर्म टिकट का इंतजार करना पड़ता है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 19 May 2022 03:58 PM (IST)Updated: Thu, 19 May 2022 03:58 PM (IST)
पहाड़ों की रानी शिमला का रोमांंचकारी सफर, 103 सुरंग, 869 पुल और 900 तीव्र मोड़ से गुजरती है ट्रेन
कालका-शिमला रेलमार्ग की रोमांचकारी यात्रा के लिए वेटिंग टिकट।

अंबाला, [दीपक बहल]। हर जगह सन्नाटा था, जैसे सब कुछ रुक गया। आसमान में जहाज नहीं, पटरी पर ट्रेन नहीं और सड़कें भी खाली थीं। जी हां, कोरोना काल में सब की दिनचर्या बदल गई। इसका असर पहाड़ों की रानी के नाम से विख्यात कालका-शिमला रेलवे सेक्शन में जहां देश ही नहीं विदेश से भी पर्यटक आते थे, वहां पिछले साल पीक सीजन में भी असर देखने को मिला।

loksabha election banner

सन्नाटे के चलते यात्रियों की संख्या 33 प्रतिशत तक गिर गई थी, जिसका सीधा असर आमदनी पर पड़ा। अब 2022 में इस सेक्शन पर रौनक लौट आई है। तीन माह में ही अंबाला रेल मंडल ने करीब तीन करोड़ 20 लाख से अधिक रुपये की आमदनी की है। आलम यह है कि इस सेक्शन पर सैर सपाटे के लिए जाने वाले यात्रियों को टिकट कंफर्म के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है।

मौजूदा समय में बारह ट्रेन अप एंड डाउन में चल रही है, जबकि एक रेल मोटर कार इस सेक्शन के बीच दौड़ रही है। कालका-शिमला की हसीन वादियों, बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा देखने के लिए अब पर्यटकों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इस सेक्शन में अब कंफर्म टिकट मिलना तक मुश्किल हो गया है। यात्रियों को वेङ्क्षटंग टिकट मिल रहा है। पिछले तीन माह की में यात्रियों की संख्या अब बढ़ती जा रही है।

जनवरी 2022 में 34 हजार 095 यात्रियों से 72 लाख 58 हजार 776 रुपये कमाई की गई। इसी फरवरी 2022 में 44 हजार 797 यात्रियों से एक करोड़ 16 लाख 94 हजार 370 रुपये कमाई और मार्च 2022 में 46 हजार 712 यात्रियों से एक करोड़ 32 लाख 83 हजार 942 रुपये की कमाई की गई। अब ग्राफ ओर बढ़ गया है। सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने कहा कि यात्रियों की संख्या पहले से बढ़ रही है जिस कारण आमदनी पिछले साल से अधिक हुई है।

103 सुरंग, 869 पुल और 900 तीव्र मोड़

कालका-शिमला रेलमार्ग पर जहां ट्रेन 103 सुरंगों से गुजरती हैं, वहीं 869 पुल इसका रोमांच बढ़ा देते हैं। यही नहीं इस रेलमार्ग पर 900 ऐसे तीव्र मोड़ हैं, जो यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। यह रेल ट्रैक नौ नवंबर 1903 में शुरु हुआ था, जिस पर आज भी सफर जारी है। 7000 फीट समुद्र तट की ऊंचाई वाले मशहूर पर्यटन स्थल शिमला है, जबकि इसके मार्ग पर 18 रेलवे स्टेशन हैं। इसी रेल सेक्शन पर सन 1927 में अंग्रेजों ने रेल कार शुरू की थी। यह रेल लाइन साल 1898 से 1903 के बीच बिछाई गई थी। इसे विश्व धरोहर का दर्जा हासिल है। प्रदेश सरकार ने अगस्त 2007 में इसे धरोहर संपत्ति घोषित किया। 11 दिसंबर, 2007 को यूनेस्को के दल ने यहां का दौरा किया था, जबकि सात जुलाई 2008 को कालका-शिमला रेलवे को यूनेस्को की वैश्विक धरोहरों में शामिल किया गया।

इस तरह गिरा था पर्यटकों का ग्राफ

कालका-शिमला विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन का आनंद उठाने वाले पर्यटकों का ग्राफ कोरोना काल में करीब 33 फीसद तक गिर गया है। एक नवंबर 2019 से 28 फरवरी 2020 और फिर एक नवंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 का आकलन किया गया, तो पर्यटकों की संख्या कम होने के कारण आमदनी पर भी इसका असर नजर आया। इन तीन माह की तुलना में करीब 35 फीसद पर्यटकों की संख्या कम रही है। कोरोना से पहले इस सीजन में जहां एक करोड़ 72 लाख 13 हजार 667 रुपये तीन माह की कमाई थी, वहीं यह कमाई 1 करोड़ 58 लाख 84 हजार 220 रुपये रह गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.