Move to Jagran APP

कटआउट : रथ पर निकले भगवान जगन्नाथ, इंद्र ने किया जलाभिषेक

पानीपत में भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ शनिवार को रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण को निकले।

By JagranEdited By: Published: Sun, 15 Jul 2018 09:41 PM (IST)Updated: Sun, 15 Jul 2018 09:41 PM (IST)
कटआउट : रथ पर निकले भगवान जगन्नाथ, इंद्र ने किया जलाभिषेक
कटआउट : रथ पर निकले भगवान जगन्नाथ, इंद्र ने किया जलाभिषेक

जागरण संवाददाता, पानीपत :

prime article banner

भाई बलभद्र, बहन सुभद्रा के साथ शनिवार को रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण पर निकले। उनके दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा से भगवान का स्वागत किया। रथयात्रा में जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ ही संकीर्तन मंडली हरे राम, हरे कृष्ण बोल और भजनों के बीच लोग झूमते हुए चल रहे थे। सिंहासन की बोली 65 हजार और चंवर की बोली 47 हजार में छूटी।

जगन्नाथ मंदिर से 124 वीं वार्षिक रथयात्रा निकाली गई। सुबह मौसम साफ हुआ और धूप निकली फिर बादल छाए गए बरसात हुई। कुदरत के अनेक रंगों के बीच भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन हुआ। रथयात्रा में 18 झांकियां शामिल हुई। हरिद्वार, सोनीपत दिल्ली से झांकियां पहुंची।

सुबह पांच बजे से ही जगन्नाथ मंदिर में प्रसाद बड़े-बड़े पतीलों में 10 लकड़ी के चूल्हों में पकना शुरू हो गया। सारे शहर में बंटने वाला चावल मूंग (भात) का प्रसाद इस रथयात्रा की प्राचीन परंपरा है। जो जगन्नाथ पुरी में भी आज तक चल रही है। सुबह भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम नववस्त्र व श्रृंगार अर्पण कर भोग व आरती वंदन कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में राधे गो¨वद भजो, राधे गो¨वदा पुरी जगन्नाथ भजो राधे गो¨वदा, वृंदावन धाम भजो राधे गो¨वदा की स्वर लहरियां भक्तों द्वारा गाई जाती रहीं।

दोपहर के ढाई बजते ही वार्षिक पूजा समारोह के लिए भक्त मंदिर में पहुंचने लगे। स्वामी मुक्तानंद महाराज ने अनेक प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। कार्यक्रम में विधायक रोहिता रेवड़ी व भाजपा नेता सुरेंद्र रेवड़ी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, उद्योगपति जगदीश जैन विशिष्ट अतिथि रहे। विधायक रोहिता रेवड़ी ने जगन्नाथ भगवान की पूजा की। उन्होंने कहा कि जगन्नाथ रथ यात्रा का विशेष महत्व है। उन्होंने जगन्नाथ भवन के निर्माण के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। मंदिर समिति की ओर से पगड़ी पहनाकर विधायक सहित सभी अतिथियों का सम्मान किया।

-------

¨सहासन की बोली 65000

65 हजार ¨सहासन की बोली सुबोध कुमार मूलचंद ने ली। इसके बाद चंवर झुलाने की बोली की गई। चंवर की बोली पहली बोली नरेश ने 21000 में तथा दूसरी बोली सुशील गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता ने 25000 में छुड़ाई। इसके बाद रथ खींचने की चार बोलियां हुई। घोड़ी पर बच्चे बैठने की बोली हुई।

--------

18 झांकियां शामिल रही

रथ यात्रा की शोभा बढ़ाने के लिए 18 झांकिया शामिल की गई। सोनीपत से आई गणेश, शिवजी की झांकी, दिल्ली से आई हनुमान की झांकी, नासिक के ढोल, सोनीपत से आई दुर्गा की झांकी, देहरादून से आई राधा कृष्ण झांकी, ताशे पार्टी, राम दरबार, वेद विद्यालय के छात्र, साबरी बैंड, संकीर्तन मंडली लाइट लगी छती के साथ, रथयात्रा के आगे चल रहे थे। रथ यात्रा में भात का प्रसाद वितरित किया गया। रथयात्रा में समालखा और रुड़की से आए बैंड भी शामिल किए गए।

------

इन-इन मार्गों से निकली रथयात्रा

जगन्नाथ रथयात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर अमर भवन चौंक, राजपुताना बाजार, गुड़ मंडी, मेन बाजार, कलंदर चौंक, जगन्नाथ विहार से होकर देवी मंदिर पहुंची। वहां से पूजा नारियल के बाद रात को जगन्नाथ मंदिर पहुंची। आरती और भंडारे के साथ यात्रा संपन्न हुई। इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दलीप, कन्हैया गुप्ता, अजय ¨जदल, प्रदीप तायल, दीपक गोयल, अशोक कैलासी, भूषण गुप्ता, लालचंद तायल, जयपाल कंसल, नीरज कंसल, सुधीर ¨जदल, योगेश रतन गुप्ता शामिल आदि शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.