Move to Jagran APP

शराब माफिया का मुफीद ठिकाना बन चुका ये शहर, खाकी से लेकर खादी की बड़ी भूमिका

शराब से अमीर बनने की चाहत से अपने ही लोग गोदाम से चोरी और तस्करी करने लगे हैं। शराब तस्‍करी के लिए पानीपत जिला तस्‍करों के लिए मनपसंद बन चुका है।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 15 May 2020 03:30 PM (IST)Updated: Fri, 15 May 2020 03:30 PM (IST)
शराब माफिया का मुफीद ठिकाना बन चुका ये शहर, खाकी से लेकर खादी की बड़ी भूमिका
शराब माफिया का मुफीद ठिकाना बन चुका ये शहर, खाकी से लेकर खादी की बड़ी भूमिका

पानीपत, [विजय गाहल्‍याण]। औद्योगिक नगरी पानीपत शराब माफिया का मुफीद ठिकाना बन चुका है। यहां पर वे गोदाम किराये पर लेते हैं और पंजाब के राजपुरा से सस्ते दाम पर शराब लाकर जमा कर लते हैं। यहीं से उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई प्रदेशों में महंगे दाम पर शराब को बेचकर मोटा मुनाफा कमा लेते हैं। पुलिस की सख्त बढ़ती है तो माफिया नकली शराब बनाकर इकट्ठा करते हैं।

loksabha election banner

पुलिस की ढील मिलते हैं वे शराब की तस्करी कर देते हैं। माफिया इतने शातिर हैं कि वे अपने नाम की बजाय गुर्गों के नाम से गोदाम लेते हैं, ताकि पुलिस की रेड पड़े तो वे बच निकले। बिंझौल व आट्टा गांव और सनौली रोड पर 2019 में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। नकली शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद की गई थी। गत वर्ष पुलिस ने करीब तीन करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की। सरकार चाहे किसी भी पार्टी की क्यों न आ जाए, लेकिन शराब माफिया का धंधा बदस्तूर फलता-फूलता रहता है। कई मामलों में खाकी की भूमिका भी मिली है।

ये पकड़ी जा चुकी है शराब

01 : नवंबर 2019 को सेक्टर-18 में सीआइए-टू ने शराब की 528 पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा। 

19 नवंबर को सीआइए-थ्री और आबकारी विभाग ने जीटी रोड स्थित मलिक पेट्रोल पंप के पास शराब की 495 पेटियों से भरा कैंटर पकड़ा।

4 नवंबर को थाना चांदनी बाग पुलिस ने सेक्टर-25 में शराब की 900 पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा। 

15 दिसंबर को सीआइए-थ्री ने पंजाब के राजपुरा से 1087 अवैध शराब की पेटियों से भरे दो कैंटरों को पकड़ा।

22 दिसंबर को सिवाह के पास से 1170 अवैध शराब की पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा।

16 जनवरी को होटल अभिनंदन के पास कैंटर से शराब की 77 पेटियां बरामद की।

18 जनवरी 2020 को जीटी रोड से 1042 अवैध शराब की पेटियों से भरा ट्रक पकड़ा।

12 फरवरी को बड़ौली के पास जीटी रोड से ट्रक से शराब की 1235 पेटियां जब्त की।

शराब ठेकों के बारे में जानिये

46 जोन में शराब ठेकों को बांटा गया है

17 जोन के ठेकों की नीलामी हो चुकी है

29 जोन के ठेके नहीं बिके

15 करोड़ की लाइसेंस फीस का लक्ष्य इस बार पूरा नहीं हो सकेगा

फीसद गेम

63 फीसद ठेके नहीं बिके, दोबारा बंद होने की आशंका है

16 फीसद सबसे ज्यादा तस्करी के मामले चांदनी बाग थाने में दर्ज

समालखा शराब चोरी...रद हो चुका लाइसेंस

86 लाख रुपये की शराब चोरी हुई है समालखा के एल-1 गोदाम से

03 दिन के रिमांड पर लिया गया है पूर्व विधायक जजपा नेता सतविंद्र राणा को

22 सितंबर, 2016 को समालखा स्थित एल-1 लाइसेंस रद कर दिया गया था

4500 पेटियां शराब चोरी हुई थीं

10 मई को पकड़े गए थे छह आरोपित

थाना                    वर्ष  2019 में तस्करी मामले दर्ज

शहर                         10

सदर                         07

मॉडल टाउन                 29

चांदनी बाग                  23

समालखा                   19

मतलौडा                     06

इसराना                      06

बापौली                      02

सनौली                       06 

किला                         17  

सेक्टर 13-17              07

सेक्टर-29                   06

सीएम फ्लाइंग ने एल-वन सील किया था

3 जुलाई, 2016 को सेक्टर-29 स्थित एल-वन पर सीएम फ्लाइंग छापा मारा। यहां से गोवा, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ की करोड़ों रुपयों की 15 हजार से अधिक पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी। इस गोदाम पर अवैध तरीके से दूसरे राज्यों से आई शराब को लाकर प्रदेश और अन्य राज्यों में भेजा जाता था। एल-वन सोनीपत जिले के धर्मेंद्र के नाम से ले रखा था।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे ने लील ली तीन की जान, बाइक सवार पति-पत्नी और पौत्र की मौत

ये भी पढ़ें: बेखौफ लूट का खेल, पूर्व विधायक के साझीदार का गुर्गा ले गया शराब की पेटियां




ये भी पढ़ें: जिंदगी की जद्दोजहद में जोखिम को न्योता दे रहे प्रवासी, पार कर रहे यमुना

ये भी पढ़ें: कैथल में एक सप्ताह बाद मिले दो कोरोना पॉजिटिव, पिता और दो साल की बेटी संक्रमित

ये भी पढ़ें: नशे की वजह से बिखर गया परिवार, बड़े ने सोते समय छोटे भाई को मार डाला

ये भी पढ़ें: Liquor Scam पूर्व विधायक ने अपने ही सील गोदाम से चोरी करवाई थी शराब, स‍तविंद्र राणा गिरफ्तार

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.