Move to Jagran APP

Indian Railway: घने कोहरे के चलते लंबी दूरी की ट्रेनें लेट, कई कैंसिल, देखें लिस्ट

मौसम में हो रहे बदलाव के कारण घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें लेट हैं। वहीं कई ट्रेनें कैंसिल भी हुई है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले उन ट्रेनों की लिस्ट देख लें।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 08:30 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 08:30 PM (IST)
Indian Railway: घने कोहरे के चलते लंबी दूरी की ट्रेनें लेट, कई कैंसिल, देखें लिस्ट
धुंध में रेलवे स्टेशन से गुजरती ट्रेन।

कुरुक्षेत्र, जागरण संवाददाता। रेलवे ट्रैक पर पड़ने वाली धुंध व कोहरे ने ट्रेनों की गति पर ब्रेक लगा दिए है। जिसके चलते ट्रेनों में सफर करने वाले लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ट्रेन लेट होने की सूचना सुनते ही यात्री पूछताछ केंद्र पर जाकर सूचना के बारे में कंफर्म कर रहे है। धुंध व ठंड अधिक होने के चलते लंबी दूरी की गाड़ियां हर रोज अपने निर्धारित समय से छह से आठ घंटे तक लेट चल रही है। जिस कारण दूर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को स्टेशन के ठंडे फर्श पर ही गुजारनी पड़ रही है।

loksabha election banner

धुंध के चलते लंबी दूरी की गाड़ियां हो रही लेट

धुंध में ट्रेनों को सही सिंगनल न मिल पाने के कारण लंबी दूरियां वाली सभी गाड़ियां हर रोज अपने निर्धारित समय से लेट हो रही है। जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों को लेट होने का मुख्य कारण धुंध है। धुंध में ट्रेनों को सही सिंगनल नहीं दिखने से ट्रेने लेट होती है।

रेल यात्रियों को ट्रेन लेट होने से उठानी पड़ रही परेशानी

रेल में दूर दराज जाने वाले यात्रियों का सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डा. आबेंडकर नगर से श्री माता वैष्णों देवी कटरा तक जाने वाली 12919 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब साढ़े नौ घंटे लेट चल रही है।

ये ट्रेने है अपने निर्धारित समय से लेट

दिल्ली से कुरुक्षेत्र की तरफ आने वाली ट्रेन

ट्रेन संख्या नाम लेट

15707 आम्रपाली एक्सप्रेस            रद

11057 अमृतसर एक्सप्रेस छह घंटे

12919 मालवा सुपरफास्ट        साढ़े नौ घंटे

12715 सचखंड एक्सप्रेस 7.40 घंटे

11841 गीता जयंती    रद

12057   ऊना हिमाचल जन शताब्दी एक घंटा

11077 झेलम एक्सप्रेस दो घंटे

12925 पश्चिम एक्सप्रेस       साढ़े तीन घंटे

अंबाला से कुरुक्षेत्र की ओर जाने वाली ट्रेन

ट्रेन संख्या नाम        लेट

11077 झेलम एक्सप्रेस      एक घंटे

12715 सचखंड एक्सप्रेस      साढ़े पांच घंटे

12926 पश्चिम एक्सप्रेस      साढ़े तीन घंटे

11842 गीता जयंती रद

15708        आम्रपाली एक्सप्रेस रद

11058 अमृतसर एक्सप्रेस       साढ़े चार घंटे

12920 मालवा सुपरफास्ट       साढ़े चार घंटे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.