Move to Jagran APP

Indian Railway: यूपी-बिहार जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें, 11 जून तक 21 ट्रेनें रद, यहां देखें पूरी लिस्ट

Indian Railway News बिहार और यूपी जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें। भारतीय रेलवे ने बिहार और यूपी जाने वाली 21 प्रमुख ट्रेनें रद कर दी है। 28 मई से लेकर 11 जून तक अलग-अलग दिन ये ट्रेनें रद की गई है।

By Rajesh KumarEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 05:42 PM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 05:42 PM (IST)
Indian Railway: यूपी-बिहार जाने वाले रेलयात्री ध्यान दें, 11 जून तक 21 ट्रेनें रद, यहां देखें पूरी लिस्ट
Indian Railway News: यूपी-बिहार जाने वाली 21 ट्रेनें रद।

अंबाला, जागरण संवाददाता। Indian Railway News: उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन यार्ड की रिमाडलिंग के कारण अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 21 ट्रेनें 28 मई से 11 जून तक अलग-अलग दिन निरस्त रहेंगी। इस कारण ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान अपने घरों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि बिहार व यूपी सहित दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने वाली प्रमुख ट्रेनों को रद किया गया है।

loksabha election banner

अब छावनी जंक्शन से निकलने वाली 6 प्रमुख ट्रेनें ही बिहार और यूपी की तरफ संचालित होंगी और वो भी बदले मार्ग से। लेकिन इन ट्रेनों में आगामी कुछ दिनों तक काफी भीढ़ रहेगी और आरपीएफ व जीआरपी को यात्रियों काे कंट्रोल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। इसके अलावा यात्रियों के लिए दूसरा विकल्प दिल्ली से आगामी ट्रेनों में सफर की सुविधा उपलब्ध रहेगी। लेकिन मौजूदा समय में चल रही वेटिंग की स्थिति से दूसरी ट्रेनों में भी कंफर्म टिकट मिलना नामुमकिन है। हालांकि यात्रियों का यह भी कहना है कि अगर गाेंडा रेलवे स्टेशन पर कार्य था तो ट्रेनों को रद करने के बजाय दूसरे रास्ते से चलाया जा सकता था।

निरस्त होने वाली ट्रेनें

ट्रेन नंबर 05006 गोरखपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 28 मई व 4 जून को निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 5005 गोरखपुर-अमृतसर 27 मई व 3 जून को , 14674 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस 29,31 मई व 2,3,5 व 7 जून को , 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 2, 4, 6, 8, 9 जून को, 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु-यमुना एक्सप्रेस 31 मई और 5 व 7 जून को, 14650 अमृतसर-जयनगर सरयु-यमुना एक्सप्रेस 4 व 6 जून को, 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 30 मई से 7 जून तक, 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 3 से 10 जून तक।

04654 अमृतसर- न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल एक्सप्रेस 1 जून, 04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 3 जून, 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस 1,4,6 व 8 जून, 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 30 मई व 2, 4 और 6 जून, 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 2,5,6 व 9 जून, 12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस1,4,5 व 8 जून, 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 5 जून, 15656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या एक्सप्रेस 8 जून, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 9 जून, 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस 7 जून, 12588 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 11 जून व ट्रेन नंबर 12587 जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस 6 जून तक रद रहेगी। वहीं 30 मई को चलने वाली ट्रेन नंबर 15651 गोवाहटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस बीच रास्ते में एक घंटे तक रोककर चलाया जाएगा।

यह हैं विकल्प

12492 मोरध्वज एक्सप्रेस, 15905 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़,15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण, 15654 जम्मूतवी-गाेवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस, 15652 जम्मूतवी-गोवाहाटी लोहित एक्सप्रेस, 12408 न्यूजलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस में यात्री सफर कर सकते हैं। इनमें कुछ ट्रेन दिल्ली के रास्ते तो कुछ बदले मार्ग से संचालित होंगी।

पानीपत की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.