Move to Jagran APP

Honeytrap gang का खेल, अधिकारी को फेसबुक पर भेजा मैसेज, फिर रचा ये षडय़ंत्र Panipat News

जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को हनीट्रैप में फंसा 10 रुपये मांगे। जब आरोपितों ने खुद को फंसता देखा तो वे 15 हजार छीनकर फरार हो गए।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 19 Sep 2019 03:30 PM (IST)Updated: Thu, 19 Sep 2019 04:53 PM (IST)
Honeytrap gang का खेल, अधिकारी को फेसबुक पर भेजा मैसेज, फिर रचा ये षडय़ंत्र Panipat News
Honeytrap gang का खेल, अधिकारी को फेसबुक पर भेजा मैसेज, फिर रचा ये षडय़ंत्र Panipat News

पानीपत/अंबाला, जेएनएन। नारायणगढ़ में तैनात जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को हनीट्रैप में फंसाने के लिए जाल बुना गया। पहले फेसबुक पर मैसेज भेजा गया। इसके बाद ब्लैकमेलिंग के खेल को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश कर दिया। 

prime article banner

एसडीओ जफर इकबाल खान को अपने जाल में फंसाकर 10 लाख रुपये की डिमांड करने वाले हनीट्रैप गिरोह के सदस्यों ने पंद्रह हजार रुपये छीन लिए थे। पुलिस को देखा और एसडीओ को छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान आरोपितों ने अधिकारी का डेबिट कार्ड भी छीन लिया था। गिरफ्तार किए गए रोशन अली व रामनाथ को सीआईए टू ने बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

पूछताछ में आरोपितों ने अपने अन्य साथियों के नामों का खुलासा किया और कितनी वारदातों को अंजाम दिया, उसकी जानकारी भी दी। आरोपितों से 900 रुपये और एक डेबिट कार्ड भी बरामद किया है। इससे पूर्व आरोपितों की शिनाख्त परेड भी पुलिस ने करवाई, जिसमें अधिकारी ने इनको पहचान लिया। यह आरोपित सोमवार को गिरफ्तार किए गए थे, जिनका पुलिस ने दो दिन का रिमांड लिया था। इस मामले में आरोपित महिलाएं अभी अंडरग्राउंड हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। 

यह है मामला 

19 अगस्त को जफर इकबाल खान को पदोन्नति एसडीओ के पद पर हुई और तैनाती नारायणगढ़ में की गई। ज्वाइनिंग के बाद खान को फेसबुक पर परमजीत परम के नाम से बनी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। इस आइडी को अधिकारी ने चेक किया तो उसके तीन चार जानने वाले लड़की फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट में शामिल थे। जानकार समझकर खान ने इस रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया और फिर लड़की ने मैसेंजर पर बातें करनी शुरू कर दी। लड़की ने अधिकारी से मिलने और पहाड़ों पर घूमने की इच्छा जताई। चार सितंबर को लड़की ने खुद को मुसीबत में होने की बात कहकर नारायणगढ़ रोड पर अधिकारी को बुलाया। अधिकारी जब मौके पर गया, तो एक और लड़की, जिसका परिचय ज्योति नाम से कराया गया। जैसे ही दो लड़कियां कार में बैठी, दो युवक और आकर कार में बैठ गए। इसके बाद इस गैंग का खेल शुरू हुआ। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.