हरियाणा बजट से करनाल को सौगात, कैथल पुल से घोघडीपुर तक नहर के साथ बनेगा बाईपास

हरियाणा बजट से करनाल के लोगों को सौगात मिली है। साथ ही पहले से जारी योजनाओं का कायाकल्‍प किया जाएगा। कैथल पुलिस से लेकर घोघडीपुर तक नहर के साथ एक बाईपास बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्‍ट में 31 करोड़ लगेंगे।