Move to Jagran APP

पानीपत में जिम ट्रेनर ने लगाया फंदा, पिता बोले- बेटे को हनीट्रैप गिरोह ने बनाया था शिकार

पानीपत में मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि बेटे को हनीट्रैप गिरोह ने अपने जाल में फंसाया था। समझौते के लिए साढ़े 15 लाख भी ले लिए थे फिर भी धमकी दी जा रही थी।

By Manoj KumarEdited By: Published: Fri, 31 Jul 2020 11:50 AM (IST)Updated: Fri, 31 Jul 2020 11:50 AM (IST)
पानीपत में जिम ट्रेनर ने लगाया फंदा, पिता बोले- बेटे को हनीट्रैप गिरोह ने बनाया था शिकार
पानीपत में जिम ट्रेनर ने लगाया फंदा, पिता बोले- बेटे को हनीट्रैप गिरोह ने बनाया था शिकार

समालखा, जेएनएन। पानीपत में जौरासी सर्फ खास निवासी जिम ट्रेनर कुलदीप (32) ने फंदा लगाकर जान दे दी। मामला बुधवार देररात का है। उसके पिता का आरोप है कि जनवरी में साजिश के तहत उसके बेटे को एक हनीट्रैप गिरोह ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। समझौते की एवज में साढ़े 15 लाख रुपये भी लिए, लेकिन अब उक्त लोग बयान बदलने की धमकी दे रहे थे। इसी से तंग आकर बेटे ने फंदा लगाया।

loksabha election banner

पिता ने दी ये शिकायत

बिजली निगम के सेवानिवृत्त जेई धर्मपाल गौतम ने बताया कि 21 सितंबर 2019 को बेटे कुलदीप की फेसबुक आइडी पर दोस्ती का एक मैसेज आया। यह मामला 28 जनवरी तक चला। इस हनीट्रैप गिरोह ने कुलदीप पर 28 जनवरी 2020 पानीपत मॉडल टाउन थाना में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया। आरोप है कि इस प्रकरण में गांव के ही विनोद का हाथ रहा। उसके बेटे को धमकी मिल रही थी। उसने बताया कि समालखा रोड पर दवा फैक्ट्री के सामने उसने कार्यालय खोल रखा है। उस पर पानीपत निवासी सुरेश तांत्रिक, सोमदत्त निवासी सिवाह और बेटे पर केस दर्ज कराने वाली महिला कई बार मिले। 15 फरवरी को वकील के चैंबर में दोपहर तीन से पांच बजे के बीच सुरेश ने मामले निपटाने की एवज में उनसे साढ़े 15 लाख रुपये भी लिए। 18 फरवरी को शिकायतकर्ता महिला ने शपथ पत्र देकर डीएसपी के सामने बयान दर्ज कराए। लेकिन लॉकडाउन की वजह से कोर्ट में बयान न होने पर अब उक्त गिरोह की ओर से बयान बदलने की धमकी दी जा रही थी। गौतम का दावा है कि उक्त प्रकरण का ऑडियो उनके पास है।

झूले को बनाया फंदा

धर्मपाल गौतम ने बताया कि कुलदीप एमसीए करने के बाद गांव में ही जिम चलाता था। बुधवार को उसके मामा के यहां एक कार्यक्रम था। उसकी मां को वहां छोडऩे के बाद वह शाम को घर आ गया था। कुलदीप परिवार के साथ हमेशा ऊपर वाले कमरे में सोता था, लेकिन ऊपर सोने के लिए उसे भेज दिया और खुद पत्नी और बच्चों के साथ नीचे सो गया। वीरवार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब उसकी पत्नी की आंख खुली तो कुलदीप बच्चों के लिए बनाए झूले पर लटका था। उन्होंने आनन-फानन में बेटे को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

महिला सहित चार नामजद

थाना प्रभारी हरङ्क्षवदर ङ्क्षसह का कहना है कि मृतक के पिता धर्मपाल के बयान पर विनोद, सोमदत्त, सुरेश और पानीपत निवासी महिला के खिलाफ भादसं की धारा 306 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.