Move to Jagran APP

Diwali Chhath Special Trains: दीवाली-छठ के लिए रेल यात्रियों को राहत, स्‍टेशन पर लगेगी स्‍पेशल ट्रेनों की सूची

Diwali Chhath Special Trains स्टेशन के सुविधा केंद्र पर स्पेशल ट्रेनों की सूची लगेगी। आरक्षण केंद्र पर बैठे कर्मचारी भी करेंगे मार्गदर्शन। त्योहारी सीजन में भीड़ से निपटने और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर वाणिज्य विभाग ने बनाई योजना।

By Deepak BehalEdited By: Anurag ShuklaPublished: Fri, 30 Sep 2022 11:38 AM (IST)Updated: Fri, 30 Sep 2022 11:38 AM (IST)
Diwali Chhath Special Trains: दीवाली-छठ के लिए रेल यात्रियों को राहत, स्‍टेशन पर लगेगी स्‍पेशल ट्रेनों की सूची
स्पेशल ट्रेनों की जानकारी के लिए स्‍टेशनों में लगेगी सूची।

अंबाला, जागरण संवाददाता। स्पेशल ट्रेनों की जानकारी देने के लिए छावनी रेलवे स्टेशन के सुविधा केंद्र पर सूची चस्पाई जाएगी। वहीं, लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ रही वेटिंग से यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्हें त्योहार स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म सीट मिल सके।

loksabha election banner

इस संबंध में वाणिज्य विभाग ने योजना तैयार की है। इसके लिए बाकायदा अतिरिक्त कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है जो स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का भी मार्गदर्शन करेंगे। वहीं सुविधा केंद्र पर बैठे कर्मचारी को भी विशेष हिदायत दी गई है कि वह काउंटर पर जानकारी लेने आए व्यक्तियों को स्नेह पूर्वक जवाब दें, अगर उनके साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार किया गया या फिर उन्हें ट्रेन से संबंधित सही जानकारी न दी गई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

इसके लिए स्टेशन अधीक्षक को जिम्मेदारी सौंपी गई है और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह यात्री सुविधा से संबंधित स्टेशन पर स्थित सभी काउंटर का औचक निरीक्षण करें और अगर कहीं कोई कमी नजर आती है तो इसकी जानकारी तुरंत उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि समय रहते समस्या का समाधान हो सके।

आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा

ट्रेन नं.01672 आनंद विहार टर्मिनल से द्विसाप्ताहिक वातानुकूलित विशेष ट्रेन सोमवार और गुरुवार को 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक और 01671 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 18 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगी।

श्री माता वैष्णो देवी कटरा-बनारस

ट्रेन नंबर 01654 श्री माता वैष्णो देवी कटरा साप्ताहिक विशेष ट्रेन 2 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी।

चंडीगढ़-गोरखपुर

ट्रेन नंबर 01656 चंडीगढ़ साप्ताहिक विशेष ट्रेन को 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को और 01655 बनारस से ट्रेन 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

जम्मूतवी-बरौनी जंक्शन

ट्रेन नंबर 04646 जम्मूतवी साप्ताहिक विशेष ट्रेन 29 सितंबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को और 04645 बरौनी जंक्शन से 30 सितंबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

अमृतसर-पटना

ट्रेन नंबर 04076 अमृतसर से 17,18,22, 23, 27 व 28 अक्टूबर, 1,2 और 7 नवंबर को और 04075 पटना से 20, 21, 25, 26, 30 व 31 अक्टूबर एवं 4,5 व 10 नवंबर से चलेगी।

नई दिल्ली-कटरा

ट्रेन नंबर 01633 नई दिल्ली से 30 सितंबर से 11 नवंबर तक और 01634 कटरा से 1 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगी।

दिल्ली जं.-कटड़ा-दिल्ली जं.

ट्रेन नंबर 04605 दिल्ली जं.-कटड़ा गतिशक्ति स्पेशल वातानुकूलित 30 सितंबर एवं 2 अक्टूबर को और 04605 कटड़ा-दिल्ली जंक्शन 1 और 3 अक्टूबर को चलेगी।

सहरसा-अंबाला-सहरसा

ट्रेन नंबर 05521 सहरसा-अंबाला स्पेशल 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को और 05522 अंबाला-सहरसा स्पेशल 22 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और बुधवार को चलेगी।

"यात्री सुविधाओं के तहत योजना बनाई गई है। कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह यात्रियों को त्योहार स्पेशल ट्रेनों की भी जानकारी दें। वहीं आरक्षण केंद्र पर भी तैनात कर्मचारियों को यात्रियाें की यथा संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं ताकि वह कंफर्म टिकट हासिल कर सकें।"

हरि मोहन, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.