सट्टा खाइवाल का अपहरण करके 7 लाख वसूले, 4 के खिलाफ केस दर्ज
जींद में सट्टा खाइवाल करके सात लाख रुपये वसूले हैं। चार लोगों पर अपहरण का आरोप लगा है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपहरण और अवैध वसूली का केस दर्ज कर ...और पढ़ें

जींद, जागरण संवाददाता। जींद शहर के अर्बन एस्टेट में आनलाइन सट्टा खाइवाल करने वाले युवक का पिस्तौल के बल पर अपहरण करके सात लाख रुपये वसूले के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपहरण व अवैध वसूली का मामला दर्ज किया है।
हनुमान नगर निवासी घनश्याम ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अर्बन एस्टेट में मकान किराये पर लेकर वहां पर आनलाइन सट्टा खाइवाल का काम करता है। उसके साथ हिसार निवासी मनीष, उत्तरप्रदेश निवासी अभय, दिल्ली निवासी हरिश व गांव रामकली निवासी प्रवीन भी काम करते हैं और उसके साथ ही रहते हैं। 18 नवंबर रात को वह व उसके दोस्त मकान के अंदर सो रहे थे।
देर रात को ओम नगर निवासी अतुल सैनी आया और उनके साथ सो गया। अतुल सैनी भी उसके साथ ही काम करता है। 19 नवंबर अल सुबह अतुल सैनी मकान का दरवाजा खोलकर बाहर चला गया। थोड़ी देर के बाद अतुल सैनी बहादुरगढ़ निवासी आनंद, सचिन व अमन चौधरी कमरे में आ गए। आते ही आरोपित अमन चौधरी ने पिस्तौल निकालकर उसकी कनपटी पर लगा लिया। जहां पर गोली मारने की धमकी देकर उसकी गाड़ी की चाबी मांगी। जहां पर उसके साथ सो रहे उसके दोस्त हिसार निवासी मनीष ने इनोवा गाड़ी की चाबी दे दी।
इसके बाद आरोपितों ने धमकी दी कि वह दोनों चुपचाप गाड़ी के अंदर बैठ जाए। रास्ते में आरोपित अतुल सैनी ने मुझ से पहले तो एक करोड़ रुपये की मांग, फिर कहने लगे की 70 लाख रुपये दे और बाद मे 50 लाख रुपये की मांग करने लगे। इसके बाद आरोपित उसको गुरुग्राम में मोंटी नाम के युवक के घर पर ले गए। जहां पर पहले से ही मेरे दोस्त अभय, हरिश, प्रवीन पहले से बैठे हुए थे।
जहां पर आरोपितों ने कहा कि यहां पर बैठकर अपना आनलाइन सट्टा खाइवाल का काम जारी रखे और किसी भी तरह करके दस लाख रुपये दे दे। इसके बाद उसने जींद में अपने जानकार के पास फोन करके सात लाख रुपये की नकदी अमन चौधरी के दोस्त को दिला दिए। इसके बाद अमन चौधरी व अतुल सैनी अपने दो दोस्त आनंद व सचिन के साथ मिलकर गुरुग्राम के एक होटल में ले गए। वहां पर जाकर 30 लाख रुपये की फिर से डिमांड करने लगे।
इसी दौरान वह फोन पर बात करने का झांसा देकर वह होटल से बाहर निकल गया और वहां से अपने रिश्तेदारी में अंबाला के नारायणगढ़ चला गया। बाद में उसने घर पर आकर परिवार व रिश्तेदारों को घटना के बारे में जानकारी दी। मामले के जांच अधिकारी एसआइ अमृतलाल ने बताया कि इस मामले में ओमनगर निवासी अतुल सैनी, अमन चौधरी, सचिन, बहादुरगढ़ निवासी आनंद के खिलाफ अपहरण व अवैध वसूली का मामला दर्ज किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।