Move to Jagran APP

एक दिन में सवा चार लाख यात्री बुक करवा रहे टिकट, ह‍रियाणा-पंजाब में ट्रेनों में वेटिंग 350 पर पहुंचा

कोरोना संक‍ट के बीच रेलवे द्वारा शुरू किए गए विशेष ट्रेनों के लिए टिेकट की बुकिंग लगातार बढ़ रही है। अब रोज सवा चार लाख यात्री रेल टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करा रहे ह‍ैं। हरियाणा व पंजाब से चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग 350 के पार कर गया है।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Published: Tue, 06 Oct 2020 08:27 AM (IST)Updated: Tue, 06 Oct 2020 08:27 AM (IST)
एक दिन में सवा चार लाख यात्री बुक करवा रहे टिकट, ह‍रियाणा-पंजाब में ट्रेनों में वेटिंग 350 पर पहुंचा
ट्रेनों में ऑनलाइन बुकिंग बढ़ रही है और वेटिंग भी काफी है।

अंबाला, [दीपक बहल]। कोरोना काल में अनलाक-4 के बाद रेलगाडि़यां पटरी पर दौड़ने लगी हैं। ट्रेन से सफर करने वालों का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) की वेबसाइट पर अब रोजाना टिकट बुक करने का आंकड़ा करीब चार लाख तक पहुंच गया है। जबकि पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में औसतन सवा आठ लाख यात्री टिकट बुक कराते थे। हालांकि, रेल मंत्रालय ने अभी सभी ट्रेनों को नियमित रूप से पटरी पर नहीं उतारा है। हरियाणा और पंजाब से गुजरने वाली ट्रेनों में टिकट बुकिंग में वेटिंग 350 पार कर गई है।

loksabha election banner

लाॅकडाउन से पहले आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर रोजाना होती थी सवा आठ लाख टिकट बुक

मौजूदा समय जिन स्पेशल ट्रेनों को क्लोन ट्रेन का नाम देकर पटरी पर उतारा गया है उनका किराया भले ही सामान्य ट्रेन से अधिक है, लेकिन इनमें भी वेअिंग टिकट का आंकड़ा 350 पार पहुंच चुका है। 100 फीसद यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे हैं। बस पहले की तुलना में अब ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जा रही।

यही कारण है कि अब रेलवे और स्पेशल ट्रेनें पटरी पर उतारने जा रहा है ताकि धीरे-धीरे सभी ट्रेनें पहले की भांति पटरी पर उतर जाएं। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बंगाल आदि राज्यों से ट्रेन फुल हो जाने के कारण यात्रियों को कंफर्म टिकट भी नसीब नहीं हो पा रही।

पिछले 10 दिन में इस तरह रही मारामारी

ट्रेन नंबर          कहां से कहां                यात्री संख्या

02053         अमृतसर-हरिद्वार               4172

02057         ऊना-नई दिल्ली               18926

02715        नांदेड़-अमृतसर                  28422

02715       अमृतसर-नांदेड़                  35095

02925         अमृतसर-मुंबई                34864

02925         मुंबई-अमृतसर                32357

02934        अमृतसर-मुंबई                 31215

02934        मुंबई-अमृतसर                39957

03307        धनबाद-फिरोजपुर कैंट     40515

03307       फिरोजपुर कैंट-धनबाद     33045

स्लीपर में वेटिंग तक नहीं मिल रही

बिहार से बेंगलुरु जाने वाली ट्रेन संख्या 06510 की बात करें तो स्लीपर क्लास में वेटिंग भी नहीं मिल रहा। ट्रेन में नो रूम हो चुका है, जबकि थर्ड एसी में 165 वेटिंग है। इसी प्रकार सहरसा (बिहार) से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 02563 में थर्ड एसी में 62, स्लीपर में 58 वेटिंग है। वहीं दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 02569 थर्ड एसी क्लास में 32 और स्लीपर में 63 वेटिंग है।

मंडलों ने भेजा प्रस्ताव, जल्द लगेगी मुहर

अंबाला और फिरोजपुर मंडल के अधिकारी भी चाहते हैं कि नई दिल्ली से चंडीगढ़ और नई दिल्ली से अमृतसर, नई दिल्ली से वैष्णो देवी जाने के लिए ट्रेनों को जल्द पटरी पर उतारा जाए। मंडलों ने अपने-अपने प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज दिए हैं। जल्द ही इन रूटों पर स्पेशल ट्रेनों को उतारा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.