Move to Jagran APP

डांडिया नाइट में भाग लेने के लिए उत्साह

दैनिक जागरण की तरफ से 5-6 अक्टूबर को सेक्टर-24 स्थित एमजेआर लॉन (थाना चांदनी बाग के पास) में होने वाली डांडिया नाइट का खुमार शहरवासियों पर चढ़ने लगा है। चुनावी शोरगुल से अलग महिलाएं-युवतियां और किशोरियां वर्कशॉप में डांडिया के स्टेप्स सीख रहीं हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 02 Oct 2019 09:48 AM (IST)Updated: Thu, 03 Oct 2019 06:30 AM (IST)
डांडिया नाइट में भाग लेने के लिए उत्साह
डांडिया नाइट में भाग लेने के लिए उत्साह

जागरण संवाददाता, पानीपत :

loksabha election banner

दैनिक जागरण की तरफ से 5-6 अक्टूबर को सेक्टर-24 स्थित एमजेआर लॉन (थाना चांदनी बाग के पास) में होने वाली डांडिया नाइट का खुमार शहरवासियों पर चढ़ने लगा है। चुनावी शोरगुल से अलग महिलाएं-युवतियां और किशोरियां वर्कशॉप में डांडिया के स्टेप्स सीख रहीं हैं। स्ट्रगलर फेम पंजाबी गायक आर नेत संग झूमने की बेताबी ऐसी कि फ्री पास के लिए लगातार कॉल मिल रही हैं।

त्योहारी सीजन की खुशियां शहरवासियों के संग साझा करने को दैनिक जागरण फिर से तैयार है। कोरियोग्राफर सुनील मंडल छह दिनों से लगातार डांडिया के स्टेप्स सिखा रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने पहले आर नेत के गानों पर फीमेल को अभ्यास कराया। उड़ी-उड़ी जाए, नगाड़े संग ढोल बाजे, हे शुभारंभ और ढोली तारो जैसे गानों पर महिलाओं ने पसीना बहाया। गृहणियों के उत्साह को देखते हुए वर्कशॉप के दिन लगातार बढ़ाए जा रहे हैं।

बता दें कि दैनिक जागरण बीते पांच वर्षो से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। वर्कशॉप में गरबा-डांडिया सीखने के लिए मोबाइल नंबर 8930300374 पर कॉल कर रजिस्ट्रेशन कराएं। इस बार डांडिया नाइट में अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देखने को मिलेंगी। मुख्य प्रायोजक : शुभ आंगन, पार्क अस्पताल, इंडियन ऑयल, हारमनी होम्स

प्रमुख सहयोगी : हरे कृष्णा स्कूल, रियल हाइट डेवलपर्स, हास्पिटैलिटी पार्टनर होटल डेज सहयोगी : प्रेम अस्पताल, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स, डॉ. सुमित बोन एंड ज्वाइंट सेंटर, सिल्वर पैलेस ज्वैलर्स, बांके बिहारी ऑटो मोबाइल्स, नायसा फैशन, श्री गणेश डेंटल, बालाजी इलेक्ट्रोनिक्स, पानीपत डायर्स एसोसिएशन, इमिग्रेशन एंड एजुकेशन कंसलटेंट, वी-ब्राइट इलेक्ट्रोनिक सिस्टम, पैट केयर हॉस्पिटल, डॉ. पूजा आरोग्य, जेबी यूनिफॉर्म, लील मचकींस स्कूल और एलके होंडा। आउटडोर सहयोगी फ्लैश मीडिया है। यहां मिलेगा मुफ्त पास

दैनिक जागरण कार्यालय, प्लॉट नंबर-10 सेक्टर-29 पार्ट टू।

बालाजी इलेक्ट्रोनिक्स जीटी रोड।

जेवी स्कूल यूनिफॉर्म शिव मार्केट नजदीक सलारजंग, गुरुद्वारा के सामने।

न्यासा फैशन, 100 आर ओल्ड रोड, नजदीक लालबत्ती।

एलके होंडा असंध रोड।

लिल मंचकिस प्री केयर एंड डे स्कूल, 32-33 मॉडल टाउन।

सेक्टर-24 स्थित एमजेआर स्कूल लॉन।

------------

संगिनी क्लब की सदस्य होने के नाते दैनिक जागरण के अधिकांश आयोजनों में हिस्सा लिया है। डांडिया नाइट में इस बार गृहणियों को भी हुनर दिखाना है। वर्कशॉप का पता चला तो यहां आकर अभ्यास करने का मन बनाया।

मंजू, कलंदर चौक

------

दैनिक जागरण की ओर से गत वर्ष डांडिया रास का खूब आनंद लिया था। इस बार डांडिया में आर नेत के संग झूमने का मन बना लिया है। चार दिन से अभ्यास कर रही हूं।

सारिका, खन्ना रोड


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.