Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने बस अड्डे के पास गड्ढों से हादसे का खतरा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jan 2021 08:25 AM (IST)

    जीटी रोड और सर्विस लेन पर निर्माण कार्यो का ठेका करीब आधा दर्जन उप ठेकेदार के पास है। मानिटरिग करने वाला कोई नहीं है। ठेकेदारों की मनमर्जी से व्यवसायी और स्थानीय लोगों में भारी रोष है।

    Hero Image
    पुराने बस अड्डे के पास गड्ढों से हादसे का खतरा

    जागरण संवाददाता, समालखा : पुराने बस अड्डे पर दो सप्ताह पहले खोदे गए गड्ढे किसी दिन बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। खोदाई के बाद से काम बंद है। ठेकेदार ने सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं किए हैं। दिनरात यहां यात्रियों की भीड़ रहती है। गड्ढों के कारण दुकानदारों के व्यवसाय ठप पड़े हैं। समस्या का समाधान न होने से उनमें रोष पनप रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीटी रोड और सर्विस लेन पर निर्माण कार्यो का ठेका करीब आधा दर्जन उप ठेकेदार के पास है। मानिटरिग करने वाला कोई नहीं है। ठेकेदारों की मनमर्जी से व्यवसायी और स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है। पानी निकासी ठप है। दुकानों के आगे गड्ढे खुदे हैं, जिसमें गंदा पानी भरा है।

    व्यवसायी रामअवतार शर्मा, शीलू, सत्यभूषण आर्य, धर्मवीर, जयगोपाल कहते हैं कि करीब ढाई माह से सर्विस लेन पर तोड़-फोड़ चल रही है। एक काम के पूरा होने से पहले दूसरे को शुरू कर दिया जाता है। एक साथ रोड निर्माण, पानी और बिजली के लिए नाले, अंडरपास के काम चलने से लोग दुखी हो गए हैं। ढाई माह बाद भी कोई काम पूरा हीं हुआ है। कुछ जगहों पर सामान की गुणवत्ता पर भी सवाल उठा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। एसडीएम से हाईवे अधिकारी तक फरियाद

    नपा के पूर्व चेयरमैन रामअवतार शर्मा और ओमदत्त आर्य कहते हैं कि उन्होंने एसडीएम, हाईवे के उच्चाधिकारी सहित निर्माण कार्य में लगी कंपनी के पदाधिकारियों से बात की। उन्हें लोगों की समस्या बताई। हादसे होने और कारोबार ठप होने की बात कही, लेकिन किसी ने सुध नहीं ली।