Move to Jagran APP

दर्दनाक, सीमेंट की बोरी समझ डेढ़ साल के मासूम के सिर पर चढ़ा दी जेसीबी Panipat News

पानीपत में नशे में धुत्त एक चालक ने डेढ़ साल के मासूम पर जेसीबी चढ़ा दी। मासूम का सिर जेसीबी के पहिए के नीचे आ गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Mon, 02 Sep 2019 09:43 AM (IST)Updated: Mon, 02 Sep 2019 03:03 PM (IST)
दर्दनाक, सीमेंट की बोरी समझ डेढ़ साल के मासूम के सिर पर चढ़ा दी जेसीबी Panipat News
दर्दनाक, सीमेंट की बोरी समझ डेढ़ साल के मासूम के सिर पर चढ़ा दी जेसीबी Panipat News

पानीपत, जेएनएन। पानीपत में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। नशे में धुत्त ड्राइवर ने सीमेंट की बोरी समझकर मासूम के सिर पर जेसीबी चढ़ा दी। मॉडल टाउन में हाली पार्क की निर्माणाधीन झील के पास जिस समय हादसा हुआ उस दौरान मासूम सो रहा था। चालक ने मासूम के सिर पर पहिया चढ़ा दिया। बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने आरोपित चालक को जमकर पीटा। जेसीबी में आग लगाने की कोशिश की। पुलिस ने लोगों को शांत कराया। परिवार 24 अगस्त को ही बल्लबगढ़ से हाली पार्क में मजदूरी के लिए आया था। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। वहीं आरोपित को कोर्ट में पेेेेश किया गया, जहां से जमानत हो गई। 

loksabha election banner

मूलरूप से मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के पनेठा गांव की गणेशी बाई ने बताया कि वे हाली पार्क में झोपड़ी में रहती हैं। पति राज मिस्त्री कन्हैयालाल झील की दीवार का निर्माण कर रहे हैं। पास में ही तीन बेटों में सबसे छोटे डेढ़ साल के कमलापथ को पगडंडी पर सुला दिया। बड़ी बेटी सात साल की चमेली को निगरानी में छोड़कर वह कान की दवा लेने झोपड़ी में चली गई। 

jcb
आरोपित श्रवण।

पांच मिनट बाद ही झारखंड के कैरिया गांव का श्रवण पास में खड़ी जेसीबी को चलाने लगा और कमलापथ को कुचल दिया। बेटी चमेली ने शोर मचाया तो श्रवण मौके से भागने लगा। पास में काम कर रहे देवर रवि ने श्रवण को पकड़ लिया।

panipat jcb

मोड़ते समय हादसा
आरोपित श्रवण ने पुलिस को बताया कि जब वह आठ साल का था। तब वह पंजाब गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। हाली पार्क का निर्माण कर रही श्री बालाजी कंपनी के मालिक सिवाह के राजेश कादियान हैं। वह कादियान के पास 12 साल से काम कर रहा है। रविवार सुबह 11 बजे उसने शराब पी ली थी। जेसीबी का चालक नहीं था। मसाला डालने के लिए वह जेसीबी चलाने लगा। मोड़ते समय जेसीबी से बच्चा कुचला गया। उसे नहीं पता था कि सीमेंट के खाली कट्टे पर चुन्नी के नीचे बच्चा सो रहा है। 

जेसीबी का मालिक सिवाह गांव का राजेश कादियान है। जेसीबी को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके आरोपित श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है।
सुनील कुमार, थाना मॉडल टाउन प्रभारी।

ये भी पढ़ें: काश! हेलमेट पहने होता, शायद बच जाती कबड्डी खिलाड़ी की जान

ये भी पढ़ें: अमेरिका जाने की चाह में गंवाए 35 लाख, पांच देशों में काटी जेल

ये भी पढ़ें: मासूम का शव देख बेहोश हुईं बुआ और दादी, हंगामा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.