Move to Jagran APP

प्रदेश के डिपोधारकों को मिलेगा पिछले साल चार माह का रुका मार्जिन, 33.59 करोड़ की राशि जारी

प्रदेश के डिपो धारकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की ओर से उन्हें पिछले साल कोरोना महामारी के बीच चार माह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को गेहूं वितरित करने का रुका मार्जिन मिलने जा रहा है। 33 करोड़ 59 लाख 49 हजार 280 रुपये बनता है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 17 Sep 2021 07:12 AM (IST)Updated: Fri, 17 Sep 2021 07:12 AM (IST)
प्रदेश के डिपोधारकों को मिलेगा पिछले साल चार माह का रुका मार्जिन, 33.59 करोड़ की राशि जारी
प्रदेश के डिपोधारकों को मिलेगा पिछले साल चार माह का रुका मार्जिन, 33.59 करोड़ की राशि जारी

रामकुमार कौशिक, पानीपत

loksabha election banner

प्रदेश के डिपो धारकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार की ओर से उन्हें पिछले साल कोरोना महामारी के बीच चार माह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को गेहूं वितरित करने का रुका मार्जिन मिलने जा रहा है। 33 करोड़ 59 लाख 49 हजार 280 रुपये बनता है। जुलाई व अगस्त माह का मार्जन पहले ही जारी हो चुका है। इसको लेकर उच्च अधिकारी को ओर से कान्फेड के प्रदेश के सभी जिला मैनेजर को अवगत भी कराया गया है। मार्जन राशि डिपो होल्डर को जारी करने को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि किसी तरह की दिक्कत न हो। जिला प्रबंधक, कान्फेड जिला कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक संबंधित कार्यालय की लेखा शाखा द्वारा डिपो धारकों का खाता निपटान नहीं किया जाता है, तब तक कोई भी मार्जिन राशि का वितरण न करे। सभी भुगतान एनईएफटी या आरटीजीएस द्वारा किए जाएंगे। जिला प्रबंधक, कान्फेड कार्यालय डिपो धारक के दावे को सत्यापित और प्रमाणित करेंगे। भुगतान करने में पाई जाने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी या दुरुपयोग के लिए उक्त अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इसलिए भुगतान करने से पहले डिपो धारकों के खातों का सत्यापन जरूर कर लें। अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे कि ईपीडीएस पोर्टल के अनुसार खाद्यान्न के वास्तविक वितरण पर डिपो होल्डर मार्जिन का भुगतान जारी किया जाएगा। साथ ही जिला प्रबंधक, कान्फेड जिला कार्यालय इस संबंध में उपयोग प्रमाण पत्र 15 दिन के अंदर प्रस्तुत करेंगे। दिया जा रहा है फ्री गेहूं --

कोरोना संकट के बीच डिपो धारकों के जरिये राज्य सरकार के अलावा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रति यूनिट पांच किलो गेहूं फ्री दिया था। इस साल भी उक्त योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को फ्री में गेहूं दिया जा रहा है, जोकि नवंबर माह तक मिलेगा। डिपो धारकों के मुताबिक उनका पिछले साल का प्रधानमंत्री गरीब कल्याणा योजना के तहत गेहूं वितरित करने का जून, सितंबर, अक्टूबर व नवंबर माह का मार्जिन रुका हुआ था। डिपो होल्डर में खुशी, जताया आभार --

डिपो होल्डर्स एसोसिएशन के प्रधान मुकेश उर्फ कन्हैया ने पिछले साल का चार माह का रूका कमीशन जारी करने पर सरकार का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रदेश भर के डिपो का करीब 33.59 करोड़ मार्जिन जारी किया है। उक्त मांग को लेकर वो चंडीगढ़ में विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से कुछ दिन पहले ही मिले थे। किस जिले को कितनी राशि होगी जारी --

जिला ------- जारी मार्जन राशि अंबाला ------- 16770537

भिवानी -------- 16749840

चरखी दादरी ----- 5561452

फरीदाबाद ------ 21433415

फतेहाबाद ------13063533

गुरुग्राम ------ 9641438

हिसार -------22554788

झज्जर ------ 10124615

जींद --------18877853

कैथल ------- 16335786

करनाल --------25148207

कुरुक्षेत्र --------14838984

नारनौल -------10154472

मेवात -------24304431

पलवल -------12616226

पंचकूला -------6237105

पानीपत -------20006116

रेवाड़ी --------9841332

रोहतक ------12078905

सिरसा -------14217872

सोनीपत -----16866243

यमुनानगर ----18525720


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.