अंबाला शहर, जेएनएन। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बेटी अपनाओ नारे को सार्थक करते हुए इस बार अंबाला शहर राजकीय वूमन आइटीआइ की ओर से सार्थक पहल की गई है। राजकीय महिला आइटीआइ में सभी ट्रेड में 100 प्रतिशत दाखिले सुनिश्चित करने और अधिक से अधिक बेटियों को प्रशिक्षित करने की दिशा में शानदार कदम उठाया गया है। इसके लिए इस बार आइटीआइ ने मदद ली है सोशल मीडिया की।
दरअसल, आइटीआइ प्रिंसिपल भूपेंद्र पाल सिंह ने इस बार मिशन एडमिशन को सफल बनाने और घर बैठे ही छात्राओं को दाखिले से जुड़ी तमाम जानकारी देने के लिए दो वाट्सअप ग्रुप बनाए गए हैं। एक ग्रुप में 200 महिला सरपंच और पंचों को जोड़ा गया है जबकि दूसरा वाट्सअप ग्रुप दाखिले की इच्छुक छात्राओं के लिए बनाया गया है जो भी छात्रा इस ग्रुप से जुडऩा चाहेगी उसे इस ग्रुप में एड कर तमाम जानकारी और उसकी दाखिलों से जुड़ी समस्याओं का सामधान घर बैठे ही कर दिया जाएगा।
हेल्प डेस्क किया स्थापित
इन दोनों वाट्सअप ग्रुप को चलाने के लिए वूमन आइटीआइ में दोनों वाट्सअप ग्रुप को आपरेट करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। इसी हेल्प डेस्क पर कर्मचारियों की घंटों के हिसाब से ड्यूटी लगाई गई है। दोनों वाट्सअप ग्रुप कंप्यूटर से आपरेटर किए जाए रहे हैं। ऐसे में जैसे ही कोई एड होने के लिए मैसेज भेजेगा उसे जोड़ दिया जाएगा। इसी तरह पंच और सरपंचों को दाखिलों से जुड़ी तमाम जानकारी भी इसी ग्रुप के माध्यम से दी जाएगी ताकि वह आगे इस प्रचार और प्रसार कर सकें और अधिक से अधिक बेटियां दाखिला ले सकें।
16 कोर्स करीब 500 सीटें, सभी एनसीवीटी
वूमन आइटीआइ में करीब 16 अलग-अलग ट्रेड हैं। इनमें 500 सीटें हैं। बड़ी बात यह है कि सभी की सभी एनसीवीटी हैं। इस बार जो भी प्रशिक्षु छात्रा आइटीआइ में प्रशिक्षण के दौरान हिंदी और अंग्रेजी विषय की परीक्षा देंगी, उन्हें 12वीं के समक्ष डिग्री भी दी जाएगी। इस तरह आइटीआइ की डिग्री के अतिरिक्त 12वीं भी हो जाएगी। बता दें कि अंबाला में एकमात्र यही वूमन आइटीआइ है जहां पर निशुल्क टू-व्हीलर ड्राइविंग प्रशिक्षण स्कूल भी चलाया जा रहा है। एक साल पहले शुरू हुए इस स्कूल में करीब 400 छात्राओं को ट्रेनिंग के साथ सर्टिफिकेट भी दिए जा चुके हैं। साथ ही सभी के लाइसेंस भी बनवाए गए हैं। इस तरह यहां बेटियों को पढ़ाई और प्रशिक्षण के साथ आत्मनिर्भर भी किया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप