Move to Jagran APP

पानीपत से आई राहत भरी खबर आई, एक दिन में 939 लोगों ने कोरोना को हराया

कोरोना महामारी के बीच एक राहत भरी खबर आई है। पानीपत में ढाई महीने में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक दिन में 939 लोगों ने कोरोना को हराया है। हालांकि 478 लोग संक्रमित हुए और छह लोगों की मौत हो गई।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Wed, 12 May 2021 07:33 AM (IST)Updated: Wed, 12 May 2021 07:33 AM (IST)
पानीपत से आई राहत भरी खबर आई, एक दिन में 939 लोगों ने कोरोना को हराया
एक दिन में 939 लोगों ने कोरोना को मात दी।

पानीपत, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच राहत की खबर आई है। मंगलवार को 939 लोगों ने कोरोना को हराया है। हालांकि, 478 नए मरीज भी मिले हैं। करीब ढ़ाई माह के अंतराल में पहला ऐसा पहला दिन रहा जब संक्रमितों से लगभग दोगुनी संख्या रिकवर होने वालों की रही। उधर, छह मरीजों की मौत होना चिंता का विषय है।

prime article banner

चार मरीजों की मौत सिविल अस्पताल और दो की निजी अस्पतालों में हुई। उधर, जनसेवा दल के सदस्यों ने नगर निगम कर्मचारियों के संग मिलकर 11 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। इनमें से एक शव को दफनाया गया है। सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कादियान ने बताया कि मंगलवार को सबसे अधिक केस माडल टाउन एरिया, हशविप्रा के सेक्टर, रिफाइनरी टाउनशिप,ददलाना, जाैंधन खुर्द व जाटल रोड स्थित एक नर्सिंग होम में मिले हैं। समालखा सब डिविजनल अस्पताल के एक डाक्टर संक्रमित हैं।

आफिसर कालोनी में एक की रिपोर्ट पाजिटिव है। दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। 1852 के स्वाब सैंपल लेकर लैब भेजे गए हैं। सिविल सर्जन के मुताबिक जिला में कुल पाजिटिव 27028 में से 20203 रिकवर हो गए हैं। 6128 केस एक्टिव हैं। 359 मरीज लापता हैं और अभी तक 338 कोरोना संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।

इनकी मौत

-बापौली वासी 70 वर्षीय पुरुष

-बिशन स्वरूप कालोनी वासी 46 वर्षीय पुरुष

-हिमालय कालोनी वासी 49 साल के पुरुष

-पट्टी कल्याणा वासी 74 साल के पुरुष

-पठान मुहल्ला वासी 53 साल की महिला

-पटेल नगर वासी 75 साल के पुरुष

मंगलवार को लिए गए स्वाब सैंपल

320 सिविल अस्पताल

118 समालखा अस्पताल

29 मोबाइल टीमों द्वारा

701 सीएचसी-पीएचसी

684 निजी लैबों में

एक्टिव केसों की स्थिति

3204 होम आइसोलेट

100 सरकारी अस्पताल में भर्ती

13 सरकारी मेडिकल कालेज में

70 निजी मेडिकल कालेज में

362 निजी अस्पतालों में भर्ती

152 अन्य अस्तपालों में

2227 विचाराधीन

इस तरह ठीक हो रहे लोग

11 मई : 939

10मई : 500

9 मई : 325

8 मई : 325

7 मई : 403

6 मई : 522

5 मई : 485


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.