Move to Jagran APP

कैथल में कोरोना के 101 केस मिले, 130 हुए ठीक, छह की मौत

कैथल में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। कैथल में कोरोना के 101 केस मिले है। 130 लोग स्‍वस्‍थ हुए। वहीं छह कोरोना संंक्रमितों की मौत हो गई। दस हजार पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या मौत का आंकड़ा भी 245। रिकवरी नेट 90 प्रतिशत से ज्यादा।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Fri, 21 May 2021 05:52 PM (IST)Updated: Fri, 21 May 2021 05:52 PM (IST)
कैथल में कोरोना के 101 केस मिले, 130 हुए ठीक, छह की मौत
कैथल में छह कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

कैथल, जेएनएन। कैथल में कोरोना संक्रमण की दर तो घट रही है, लेकिन मौतों का ग्राफ बढ़ रहा है। वीरवार को छह लोगों की मौत हुई। इनमें तीन महिला व तीन पुरुष शामिल है। अब तक 162 ग्रामीण तो 83 मौत शहरी क्षेत्र में हो चुकी है। इनमें 150 पुरुष व 95 महिलाएं शामिल है।

loksabha election banner

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दस हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है। वहीं 9100 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब 723 मरीज एक्टिव हैं। इनमें से 553 मरीज होम आइसोलेट हैं। 72 मरीज सिविल अस्पताल, 53 शाह, 12 सिग्नस व 33 मरीज जिले से बाहर इलाज करवा रहे हैं। जिले में 90 प्रतिशत से ज्यादा रिकवरी रेट है। ठीक होने वालों में वीरवार को 119 मरीज होम आइसोलेट वाले ठीक हुए हैं।

छह मरीज सिविल अस्पताल, तीन शह, दो सिग्नस में दाखिल थे, जिन्हें छुट्टी मिली है। मृतकों में सिसला-सिसमौर निवासी 32 साल का युवक, होम आइसोलेट 66 साल की महिला, बलबेड़ा निवासी 70 साल का बुजुर्ग, नरड़ निवासी 45 साल की महिला, खरादिया मोहल्ला में 60 साल की महिला, म्यौली में 45 साल के व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। एक लाख 54 हजार लोगों को अब तक वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

डीईओ ने किया कोरोना वारियर्स के जज्बे को सलाम

जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर बनकर काम कर रहे हैं। कोरोना बीमारी के प्रति बच्चों के साथ- साथ अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ शिक्षा विभाग के वालंटियर्स के जज्बे की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में लगे हैं, वहीं शिक्षा विभाग के जेआरसी कॉउंसलर शिक्षक भी कंधे से कंधा मिला कर काम कर रहे हैं। शर्मा ने कहा किबीमारी से बचने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है। वैक्सीन लगवाकर ही बीमारी से बचा जा सकता है। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक डा. विपुल सिंघानिया ने जिला शिक्षा अधिकारी को कोरोना वेक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई। इस मौके पर जेआरसी काउंसलर संयोजिका अंजू शर्मा, पंकज सेतिया, अश्वनी गाबा मौजूद थे।

पंजाबी वेलफेयर सभा ने कोरोना वैक्सीन शिविर लगाया

पंजाबी वेलफेयर सभा की तरफ से अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा स्मारक पर टीकाकरण शिविर लगाया। नप के कार्यकारी प्रधान डा. पवन थरेजा ने शुभारंभ किया। प्रमुख समाजसेवी सुधीर मेहत्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभा के प्रधान राजकुमार मुखीजा, इंद्रजीत सरदाना, नरेंद्र निझावन, राकेश मल्होत्रा, तुलसीदास सचदेवा व अन्य सदस्यों ने स्वागत किया। संगठन सचिव सुषम कपूर ने बताया कि आज 45 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों का टीकाकरण किया गया है, जो लोग टीकाकरण करवाने पहुंचे थे उनके आधार कार्ड लेकर पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। आइएमए के प्रधान डा. आरडी चावला ने भी कैम्प का निरीक्षण किया। शिविर में 200 लोगों को कोरोना डोज लगाई गई है।

राजौंद में दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

गांव मंडवाल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए। मंडवाल व राजौंद सीएचसी में 135 लोगों के आरटीपीसीआर से सैंपल लेकर जांच की। दो लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। एसएमओ डा. संदीप सिंह ने बताया कि एंटीजन किट से की गई जांच में दो पॉजिटिव मिले हैं। 135 लोगों के कोरोना सैंपल आरटीपीसीआर से लेकर भेजे गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.