Move to Jagran APP

कैथल के लोगों के लिए राहत भी खबर, कम हुए कोरोना केस, 71 नए केस मिले, 4 की मौत

कैथल में कोरोना संक्रमण के 71 नए केस मिले हैं। वहीं चार की मौत हुई। अब जिला का रिकवरी रेट हुआ 90.3 प्रतिशत पहुंचा। 1 लाख 57 हजार 337 को लग चुका है टीका। मई माह में रोजाना हो रही मौत अब तक 249 पहुंच मौतों का आंकड़ा।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Sat, 22 May 2021 05:49 PM (IST)Updated: Sat, 22 May 2021 05:49 PM (IST)
कैथल के लोगों के लिए राहत भी खबर, कम हुए कोरोना केस, 71 नए केस मिले, 4 की मौत
कैथल में कोरोना संक्रमण से चार की मौत।

कैथल, जेेेेेेएनएन। जिले में कोरोना संक्रमण की दर तो घट रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा चिंता बढ़ा रहा है। शुक्रवार को चार की मौत हुई। अब मौतों का आंकड़ा 249 तक पहुंच गया है। नए केस 71 मिले हैं और 57 लोग ठीक हुए हैं। ठीक होने वालों में 4, शाह अस्पताल से 7, सिगनस अस्पताल से 4 व होम आइसोलेशन में रहे 42 व्यक्तियों शामिल है।

loksabha election banner

जिले में 10 हजार 139 कोरोना के मरीजों में से 9 हजार 157 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब कोरोना के एक्टीव केस 733 रह गए है। अभी तक लिए गए 2 लाख 34 हजार 80 में से 2 लाख 23 हजार 345 सैपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिले का रिकवरी रेट 90.3 प्रतिशत है।अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस से संक्रमित 71 नए केस सामने आए है। शुक्रवार को जिले में कोरोना से चार मौत हुई है। 54 वर्षीय पुरुष कैथल निवासी जिनका इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा था और 61 वर्षीय करोड़ा निवासी पुरुष जिनका इलाज शाह अस्पताल में चल रहा था, 56 वर्षीय ढांड निवासी पुरुष जिनका इलाज कुरुक्षेत्र व 51 वर्षीय कैथल निवासी पुरुष जिसका इलाज चण्डीगढ़ चल रहा था शामिल हैं।

होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों की हो रही निरंतर निगरानी

जिला में 567 मरीज होम आइसोलेशन में है। इन लोगों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जाता है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मेडिकल किट, आयुर्वेदिक दवाईयों की होम डिलवरी की जा रही है। होम आइसोलेशन में रह रहे 8 हजार 587 व्यक्तियों में से 8 हजार 20 ठीक हो चुके हैं।

ये है वैक्सीनेशन की स्थिति

जिला में अभी तक 1 लाख 57 हजार 337 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से 1 लाख 33 हजार 324 व्यक्तियों को पहली डोज व 24 हजार 13 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 10 हजार 669 हेल्थ केयर वर्कर्स, 6 हजार 258 फ्रंट लाइन वर्कर्स, 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 7 हजार 398 व्यक्ति तथा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 33 हजार 12 व्यक्ति शामिल हैं। शुक्रवार को कुल 2 हजार 725 व्यक्तियों को टीकाकरण हुआ। अब स्टॉक के तौर पर 8 हजार 390 वैक्सीन उपलब्ध है। 4 हजार 500 कोविशिल्ड व 3 हजार 890 कोवैक्सीन है।

शिविर में 300 लोगों को लगाया टीका

जींद रोड मॉडल टाउन स्थित जैन स्थानक में कोरोना महामारी को लेकर वैक्सीन शिविर लगाया गया। इसमें 45 साल से ज्यादा के 300 लोगों ने टीका लगवाया। संस्था के प्रधान सतीश जैन, उपप्रधान सुरेंद्र जैन, सचिव राकेश जैन, कैशियर रमेश जैन, मैनेजर सतीश जैन, मुकेश जैन, समाजसेवी सुभाष गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सतीश जैन व सुभाष गोयल ने बताया कि टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दिया। शिविर शुरू होने से पहले ही लोगों को आना शुरू हो गया था। कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन जरूरी है। सभी लोगों को लगवानी चाहिए। ऐसा करके ही हम कोरोना को फैलने से रोक सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.