Move to Jagran APP

11 केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन आज, दूसरी डोज के लिए नहीं मिलेगा मैसेज

पानीपत के सिविल अस्पताल सब डिविजनल अस्पताल समालखा और एनसी मेडिकल कालेज सहित 11 केंद्रों में वीरवार को कोरोना वैक्सीनेशन होगा।

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 07:16 AM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 07:16 AM (IST)
11 केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन आज, दूसरी डोज के लिए नहीं मिलेगा मैसेज
11 केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन आज, दूसरी डोज के लिए नहीं मिलेगा मैसेज

जागरण संवाददाता, पानीपत : सिविल अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल समालखा और एनसी मेडिकल कालेज सहित 11 केंद्रों में वीरवार को कोरोना वैक्सीनेशन होगा। हेल्थ-फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली व दूसरी डोज दी जाएगी। पहला टीका लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मचारियों के 28 दिन पूरे हो गए हैं तो दूसरी डोज के लिए मैसेज का इंतजार न करें, केंद्रों में जाएं और टीका लगवाएं।

loksabha election banner

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. मनीष पासी ने बताया कि वीरवार को सिविल अस्पताल, समालखा अस्पताल, एनसी मेडिकल कालेज, सीएचसी नारायणा, अहर, बापौली नौल्था में टीका लगेगा। पीएचसी काबड़ी, ऊझा और छाबड़ा अस्पताल में भी सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी को शुरू हुआ था। अब तक 19 दिन के वैक्सीनेशन में 11 हजार 237 लाभार्थियों में से मात्र 6221 (55.36 फीसद)को पहली डोज लगी है। 29 हेल्थ वर्कर्स ने दूसरा टीका भी लगवा लिया है।

नगर निगम और पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों ने रजिस्ट्रेशन तो करा लिए, एक भी कर्मचारी ने टीका नहीं लगवाया है। डीसी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को पत्र भेज कर वैक्सीनेशन में सहयोग मांगा गया है।

एक नजर चिताजनक आंकड़ों पर

विभाग का नाम लाभार्थियों की संख्या लगवाया टीका

हेल्थ वर्कर्स 6500 3889

पुलिस 2264 1410

सीआइएसएफ 717 283

होमगा‌र्ड्स 492 279

राजस्व विभाग 258 38

जेल कर्मचारी 158 97

नगर निगम 630 00

पंचायती राज 218 00 20 तक हेल्थ वर्कर्स को टीका :

सरकार के निर्देशानसार हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण 20 फरवरी तक चलेगा। फ्रंटलाइन वर्कर्स को छह मार्च तक पहला टीका लगना है। इनमें पुलिसकर्मी, होमगा‌र्ड्स, राजस्व विभाग, पंचायत राज, नगर निगम और केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। इसके बाद 50 वर्ष से अधिक आयु व इससे कम आयु के बीमार लोगों का टीकाकरण शुरू होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.