Move to Jagran APP

तीन राज्यों के चुनाव नतीजों से खुश ढोल की थाप पर नाचे कांग्रेसी

राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में संपन्न विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुशी में झूमने का अवसर दे दिया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 12 Dec 2018 02:36 AM (IST)Updated: Wed, 12 Dec 2018 02:36 AM (IST)
तीन राज्यों के चुनाव नतीजों से खुश ढोल की थाप पर नाचे कांग्रेसी
तीन राज्यों के चुनाव नतीजों से खुश ढोल की थाप पर नाचे कांग्रेसी

जागरण संवाददाता, पानीपत : राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में संपन्न विधानसभा चुनाव के नतीजों ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को खुशी में झूमने का अवसर दे दिया है। जैसे-जैसे नतीजे आते गए, जीटी रोड स्थित कांग्रेस भवन पर पार्टी कार्यकर्ता एकत्र होते गए। तीनों राज्यों में जीत सुनिश्चित होते ही कार्यकर्ता एक-दूसरे के गले लगकर बधाइयां देने लगे। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ढोल की थाप पर जमकर नाचे, लड्डू बांटकर खुशी जाहिर की।

loksabha election banner

यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट जितेंद्र कुण्डू और विपुल शाह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता मंगलवार की शाम कांग्रेस भवन के बाहर एकत्र हुए। एडवोकेट कुण्डू ने कहा कि यह जीत पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने वाली है। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अंशुल कक्कड़, राजेश बडौली, र¨वद्र, इसलाम अंसारी, इरफान, बलजीत, करणपाल और सुरेश आदि मौजूद रहे। ज्योति कॉलोनी में भी बांटे लड्डू : कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनोज बेगमपुर के ज्योति कालोनी स्थित कार्यालय पर भी जीत की खुशी में लड्डू बांटे गए। वरिष्ठ नेता रामफल के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम में कुलदीप, सत्येंद्र, बंटी, कंवर पाल, गौरव, र¨वद्र, विक्रम और लालचंद वाल्मीकि आदि मौजूद रहे। आगामी चुनाव भी जीतेंगे

तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत ने साबित कर दिया कि जनता भाजपा के कुशासन से तंग आ चुकी है। मतदाताओं ने कांग्रेस हाईकमान राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार किया है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव अब एक साथ हो अथवा अलग-अलग, भाजपा का धरातल में जाना तय है। नगर निगम चुनावों में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर पार्टी चुनाव चिह्न पर प्रत्याशी उतारने के पक्षधर थे। पार्टी उनकी बात मान लेती तो पानीपत में नगर निगम चुनाव का माहौल कुछ अलग ही दिखता।

बिजेंद्र ¨सह कादियान, पूर्व मंत्री झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ मतदान

तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत का मतलब जनता ने झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान किया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर इस्तीफा दे चुके हैं। सीबीआइ खुद कोर्ट में खड़ी है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता आवाज उठाती है तो उस पर लाठियां बरसाई जाती हैं। नगर निगम चुनावों में भी इस जीत का असर पड़ना तय है।

विरेंद्र शाह, वरिष्ठ नेता-कांग्रेस जनता के विश्वास की जीत

तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत को जनता के विश्वास की जीत कहा जाएगा। केंद्र की भाजपा सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी लागू कर हर वर्ग को खून के आंसू रुला दिया है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। इन परिणामों का असर दूर तक जाएगा। भाजपा लोकसभा और हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी हारेगी।

संजीव मलिक, युवा नेता-कांग्रेस निगम चुनाव पर असर नहीं

मध्यप्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में नेक टू नेक फाइट थी। सत्ता विरोध के बावजूद नतीजा अच्छा रहा। छत्तीसगढ़ में पार्टी को निराशा हाथ लगी है। हरियाणा में निगम चुनाव पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा।

अजय गौड़, भाजपा, पानीपत प्रभारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.