Move to Jagran APP

सीएम का रोड शो आज, 22 प्वाइंट पर 400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

लोकसभा के चुनावी शोर में मंगलवार को सीएम का रोड शो होगा। सात माह से लंबित इस शो को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है।

By Edited By: Published: Tue, 26 Mar 2019 05:55 AM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 05:55 AM (IST)
सीएम का रोड शो आज, 22 प्वाइंट पर 400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
सीएम का रोड शो आज, 22 प्वाइंट पर 400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
पानीपत, जेएनएन। लोकसभा के चुनावी शोर में मंगलवार को सीएम का रोड शो होगा। सात माह से लंबित इस शो को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है। सनौली रोड शिव चौक से मॉडल टाउन रामलाल चौक तक पांचों मोर्चा के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता मनोहर लाल का अभिनंदन करेंगे। 22 जगहों पर 400 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पानीपत में शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी की अगुवाई में शो का शुभारंभ होगा। जिलाध्यक्ष प्रमोद विज सहित विधायक रोहिता रेवड़ी और महीपाल ढांडा के कार्यालय में सोमवार को शो को लेकर बैठक की गई। ईजी डे और लाल टंकी मार्केट के पास परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार, प्रदेश महासचिव संजय भाटिया और भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष लोकेश नांगरु सहित 10-12 पार्षदों ने मौका मुआयना कर अभिनंदन के लिए निर्धारित प्वाइंट देखा। सीएम ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा की मौजूदगी में रामलाल चौक पर शो के समापन से पहले पानीपतवासियों को संबोधित करेंगे। ये प्वाइंट बनाए गए शिव चौक, कांशीगिरी मंदिर, भीमगौड़ा मंदिर, गुरुद्वारा लऊवाला, हैदराबादी अस्प्ताल, जीटी रोड टर्न, पालीवाल नगर, जाटल रोड फ्लाइओवर पार कर आठ मरला पुलिया, पुरुथी चौक, ईजी डे, आर्य समाज मंदिर, लालटंकी मार्केट गोलंबर और रामलाल चौक। कौन कहां करेगा अभिनंदन भाजयुमो : जाटल रोड पुल से आठ मरला पुलिया महिला मोर्चा : पालीवाल नगर संजय चौक के पास किसान मोर्चा : पुरुथी चौक मॉडल टाउन एससी मोर्चा : आर्य समाज मंदिर मॉडल टाउन ओबीसी मोर्चा : आठ मरला पुलिया फूलों की होगी वर्षा पालीवाल नगर में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता की मौजूदगी में महिलाएं रोड शो का भव्य स्वागत करेंगी। भाजयुमो के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष मेघराज गुप्ता की अगुवाई में जाटल रोड से आठ मरला पुलिया तक फूलों की वर्षा करेंगे। एक स्पॉट पर एक पदाधिकारी शो की सफलता के लिए भाजपा ने एक स्पॉट पर एक पार्टी पदाधिकारी की डयूटी लगाई है। उनके साथ कार्यकर्ता भी होंगे। गुरुद्वारा लऊ वाला के पास पूर्व मेयर सरदार भूपेंद्र ¨सह की अगुवाई में कार्यकर्ता अभिनंदन करेंगे। कांशीगीरी मंदिर में पार्षद र¨वद्र भाटिया और मॉडल टाउन में टी प्वाइंट पर लोकेश नांगरु बतौर संयोजक कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे। दो फीट का मंच रोड शो के दौरान चयनित प्वाइंट पर दो फीट ऊंचा, आठ फीट चौड़ा और 70 फीट लंबा स्टेज बनाया गया है। खुली जीप में सवार सीएम आसानी से इस मंच पर उतर सकेंगे। कार्यकर्ता उनका अभिनंदन करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था चौकस : एसपी सुमित एसपी सुमित कुमार ने सोमवार को कार्यालय में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने रूट का भी जायजा लिया। एसपी ने बताया कि पांच किलोमीटर लंबे रूट पर 22 प्वाइंट बनाए गए हैं। जहां-जहां से सीएम का काफिला जाएगा, वहां भारी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सीएम सनौली रोड शिव चौक से रोड शो शुरू करेंगे। इस दौरान सनौली रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को रोका जाएगा। जीटी रोड पर वाहनों की आवाजाही रहेगी। बैठक में डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स, डीएसपी सिटी सतीश कुमार गौतम, डीएसपी बिजेंद्र ¨सह, डीएसपी राजेश फौगाट, डीएसपी जयप्रकाश और डीएसपी प्रदीप कुमार मौजूद रहे। रोड शो न करें सीएम भारतीय क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलबाग देसवाल ने सीएम सहित मंत्रियों और विधायकों से अपील की है कि पानीपत में रोड शो न करें। ट्रैफिक जाम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश के मुखिया होने के नाते कर्तव्य बनता है कि जनमानस की परेशानियों को देखें। सड़कों पर भरे गड्ढ़े, डिवाइडर किया पेंट संजय चौक से बबैल नाके की तरफ जाने वाले सड़क पर बने गड्ढ़ों को आनन फानन में भर दिया गया है। देर रात 10 बजे आठ-दस मजदूर डिवाइडर को पेंट करने में जुटे रहे। कार्यकर्ता तोरणद्वार सजाने में व्यस्त दिखाई दिए।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.