Move to Jagran APP

सीएम मनोहरलाल ने कहा- खाएं यहां का और गुणगान करें पाकिस्तान का, अब नहीं चलेगा

पानीपत में सीएए जनसमर्थन पदयात्रा निकाली गई। सीएए के समर्थन में छह जिलों के हजारों लोग उतरे। पोस्टर-बैनर लेकर जीटी रोड पर पदयात्रा निकाली। इसमें सीएम भी शामिल हुए।

By Anurag ShuklaEdited By: Published: Thu, 16 Jan 2020 09:06 AM (IST)Updated: Thu, 16 Jan 2020 02:51 PM (IST)
सीएम मनोहरलाल ने कहा- खाएं यहां का और गुणगान करें पाकिस्तान का, अब नहीं चलेगा
सीएम मनोहरलाल ने कहा- खाएं यहां का और गुणगान करें पाकिस्तान का, अब नहीं चलेगा

पानीपत, जेएनएन। देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने से सीएए का चैप्टर बंद हो गया है। धार्मिक आधार पर प्रताडऩा के शिकार लोग 31 दिसंबर 2014 तक भारत में शरण ले चुके परिवारों को नागरिकता देनी है। विभाजन के बाद तीनों पड़ोसी देशों में रह रहे हजारों परिवारों ने मजबूरीवश धर्म परिवर्तन किया होगा। लालच और जबरन धर्म परिवर्तन अब नहीं होगा। खाए यहां का, गुणगान करें वहां का यह बिल्कुल नहीं चलेगा। यह बातें बुधवार को जीटी रोड स्थित सर्कस ग्राउंड में जनसमर्थन पदयात्रा निकालने से पहले कार्यक्रम में सीएम मनोहर लाल ने यह बातें कही। 

loksabha election banner

अल्पसंख्यकों-दलितों को आश्वस्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएए नागरिकता देने के लिए है, छीनने के लिए नहीं। 26 सितंबर 1947 को महात्मा गांधी ने नूंह जिले के गांव घासेड़ा में कहा था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख  भारत आ सकते हैं। आठ अप्रैल 1950 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहर लाल नेहरू और पाकिस्तान के लियाकत अली के बीच दिल्ली समझौता हुआ था। उसमें भी अल्पसंख्यकों के हितों का ध्यान रखने की बात हुई थी। भारत ने इसका ख्याल रखा, पाकिस्तान भूल गया। नतीजा, वहां अल्पसंख्यकों की जनसंख्या 23 से घटकर मात्र 3.7 फीसद रह गई है। पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में 1947 में अल्पसंख्यकों की आबादी 22 प्रतिशत थी, अब 7.8 प्रतिशत रह गई है। इस अधिनियम में वहां के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी, ईसाई को नागरिकता दी जानी है। 

सीएम ने विपक्ष का दिखाया आईना

कांग्रेस की तरफ से सीएए का विरोध करने पर सीएम मनोहर लाल ने विपक्षी दलों को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि 26 सितंबर 1947 को महात्मा गांधी पाकिस्तान में रह रहे हंिदूू-सिखों को भारत की नागरिकता देने की बात कह चुके हैं। वर्ष 2003 में गुजरात और राजस्थान में रह रहे शरणार्थियों को नागरिकता दी गई थी। वर्ष 2012 में असम के तत्कालीन मुख्यमंत्री शरणार्थियों को नागरिकता दिए जाने का मुद्दा उठा चुके हैं। वर्ष 2010 में एनआरसी को कांग्रेस ने लागू किया था। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी एनआरसी के समर्थन में रहे। 

अखंड भारत के लिए हम तैयार

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ दल लोगों को भड़का रहे हैं कि मुस्लिमों को नागरिकता क्यों नहीं। यह बात पूरी तरह गलत है। अब तक 566 परिवारों को नागरिकता दी गई है, अधिकतर मुस्लिम हैं। उन्होंने कहा कि सीएए में धार्मिक आधार पर प्रताड़ना के शिकार परिवारों को नागरिकता दी जानी है। जो दल इससे सहमत नहीं हैं तो वे धार्मिक आधार पर हुए बंटवारे को खत्म करें। हम भारत, पाक और बांग्लादेश को मिलाकर अखंड भारत के लिए भी तैयार हैं।

कांग्रेस कर रही दुष्प्रचार: डॉ. अनिल जैन

राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने कहा कि सीएए, एनआरसी, धारा 370 और तीन तलाक पर कांग्रेस दुष्प्रचार करते हुए अराजकता का माहौल बनाती रही है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए को लागू कराने के लिए पुरजोर वकालत की थी। विद्यार्थियों को भड़काया जा रहा है। सांसद संजय भाटिया, पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने भी संबोधित किया। पदयात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।  

ये रहे मौजूद

खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, सांसद संजय भाटिया, पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार, सांसद नायब सिंह सैनी, रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा, सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक, सुरेश भट्ट व वेदपाल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Haryana के होनहार ने रैकेटलॉन चैंपियनशिप में पांच पदक जीत रचा इतिहास, बढ़ाया देश का मान

यह भी पढ़ें: मौसम ने बदली करवट, सुबह कोहरा, फिर बारिश, दो दिन कड़ाके की ठंड

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, धान खरीद में हुए घोटाले की CBI से हो जांच

यह भी पढ़ें: Australia की धरती पर गूंजेंगे गीता के श्लोक, मार्च मे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव

यह भी पढ़ें: देश के 30 बाढ़ संभावित जिलों में अंबाला, बचाने को आपदा मित्र की तैनाती

यह भी पढ़ें: रादौर भाजपा मंडल के महामंत्री की मौत, परिजन तलाशते हुए खेत में पहुंचे तो लटका था शव

यह भी पढ़ें: फिल्मी कहानी सी वारदात, छह युवकों ने सफाईकर्मी को आठ गोली मारी 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.