Move to Jagran APP

पुलिस की तीसरी आंख खराब, इसीलिए लुट रहे आप

नौ महीने में दगा दे गए 16 सीसीटीवी कैमरे। अपराधियों की मौज, फ्लाईओवर के नीचे बस स्टैंड, संजय चौक और गोहाना मोड़ पर लगे सीसीटीवी बने सफेद हाथी, एलएंडी के चार कैमरे भी बंद।

By Edited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 08:11 AM (IST)Updated: Wed, 20 Feb 2019 10:54 AM (IST)
पुलिस की तीसरी आंख खराब, इसीलिए लुट रहे आप
पुलिस की तीसरी आंख खराब, इसीलिए लुट रहे आप

पानीपत [विजय गाहल्याण]। पुलिस की तीसरी आंख कहे जाने वाले जिन सीसीटीवी कैमरों के जरिये अपराध रोकने का दम भरा जा रहा था, वे नौ महीने में ही दगा दे गए। नतीजा यह है कि अपराधियों की पौ बारह है। लूट और चोरी की वारदातों में उछाल आया है। अपराधी सरेआम अपराध करके रफूचक्कर हो जाते हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है।

loksabha election banner

इसकी बानगी 13 फरवरी की रात लाल बत्ती चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे देखने को मिली। दिल्ली के डायमंड व्यापारी से करीब 60 लाख रुपये और जेवर चार बदमाशों ने पिस्तौल और चाकू के बल पर लूट लिए थे। एक हफ्ते बाद भी कानून के लंबे हाथ अपराधियों तक नहीं पहुंच सके। कारण ये रहा कि लाल बत्ती चौक के पास लगा सीसीटीवी कैमरा बंद था और इसीलिए पुलिस के पास बदमाशों की तस्वीर तक नहीं है। ये दैनिक जागरण की पड़ताल में सामने आया है।

4.50 लाख रुपये में लगवाए थे कैमरे
शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग ने 4.50 लाख रुपये में फ्लाईओवर के नीचे 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। इन कैमरों को लघु सचिवालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया था। इन्हीं के जरिये फ्लाईओवर व उसके पास होने वाली गतिविधियों पर पुलिस नजर रखती थी। 9 मई 2018 को तत्कालीन एसपी संगीता कालिया व डीआइजी ट्रैफिक राकेश आर्य ने पुलिस कंट्रोल रूम के उद्घाटन किया था।

कैमरों में तस्वीर भी साफ नहीं, ठीक नहीं कराएंगे
डीएसपी मुख्यालय सतीश कुमार वत्स ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। पहले कई कैमरे चल रहे थे, लेकिन तस्वीर साफ नहीं थी। दृश्यता भी कम थी। अब इन कैमरों को चालू नहीं कराया जाएगा। 5 सितंबर 2018 को नगर निगम के पास शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने का प्रपोजल भेज रखा है। अगर निगम सीसीटीवी कैमरे शहर में लगवा देता है तो फिर अपराध को कम किया जा सकेगा।

नया प्रपोजल: 35 जगह लगने हैं 143 सीसीटीवी कैमरे
पुलिस ने नगर निगम को जो प्रपोजल भेजा है उसके तहत शहर में 35 जगह 143 सीसीटीवी कैमरे लगने हैं। इसमें लालबत्ती चौक, रामलाल चौक, देशवाल चौक, एनएफएल नाका, बबैल नाका, साई बाबा चौक, छोटूराम चौक, भीम गौड़ मंदिर चौक, कुटानी रोड नाले के पास, मित्तल मेगा मॉल, सब्जी मंडी, भैंसवाल चौक, देवी मंदिर चौक, सज्जन चौक, बरसत रोड चुंगी, नूरवाला टी प्वाइंट, सिवाह से छाजपुर रोड, सेक्टर-29 कट और अनाज मंडी कट पर सीसीटीवी कैमरे लगने शामिल हैं। इसी तरह से मलिक पेट्रोल पंप, संजय चौक, रेलवे रोड यू टर्न, बस स्टैंड, रंजन चौक, यमुना एनक्लेव के पास अंडरपास, देवीलाल पार्क, टोल प्लाजा सत्संग भवन, आइओसीएल चौक, खोतपुरा कट और थाना चांदनी बाग के पास सीसीटीवी लगाए जाने हैं।

जब कारगर साबित हुए ये कैमरे
6 जून 2017 को सोनीपत के आहुलाना गांव के गैंगस्टर अमरजीत के चाचा सतबीर पहलवान की लालबत्ती के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई थी। इसके आधार पर आरोपित पकड़ लिए गए।

हाईवे पर हुई वारदात, कैमरे होते तो पकड़े जाते बदमाश

  • 2 जनवरी 2019 को गोहाना मोड़ के सामने से तरुण बठला निवासी समालखा को स्कॉर्पियो कार मे बैठाकर रास्ते मे उससे लूटपाट की। गन्नौर के पास छोड़कर भागे।
  • 8 जनवरी को करनाल के ओल्ड रमेश नगर निवासी पुनीत महाजन को लिफ्ट देकर एक लाख 15 हजार रुपए एटीएम से निकाले।
  • 21 जनवरी गुप्ता टेक्सटाइल के मैनेजर ललित को गोहाना मोड़ के पास से कार में बैठाकर गन प्वॉइंट पर लूटपाट की।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.